menu-icon
India Daily

अदिति राव हैदरी के साथ बदतमीजी शर्मिन को पड़ी भारी! लोगों ने लगा दी क्लास

शर्मिन सेगल का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें वह अदिति राव हैदरी के बारे में बात करती दिख रही हैं. अब शर्मिन के इस वीडियो के कारण उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sharmin- aditi
Courtesy: Social Media

Sharmin Segal: भंसाली की हीरामंडी इन दिनों काफी चर्चा में है. शो को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. 1 मई को रिलीज Heeramandi की हर तरफ तारीफ हो रही है. इसके एक-एक कैरेक्टर की काफी प्रशंसा हो रही है. लेकिन भंसाली की भांजी यानी शर्मिन सेगल की एक्टिंग से लोग खुश नहीं है जिस कारण लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं साथ ही Sanjay Leela Bhansali पर नेपोटिज्म का आरोप लगा रहे हैं. हीरामंडी की आलमजेब की एक्टिंग से सभी नाखुश है और उनको सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

अब इस बीच शर्मिन सेगल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अदिति राव हैदरी के बारे में बोलती दिख रही हैं. शर्मिन कहती हैं कि- 'आपको बता दें कि अदिति जितनी कूल दिखती हैं उतनी हैं नहीं. वह एक टीचर की तरह बिहेव करती हैं जो आपके Essay के एक- एक अक्षर को देखेंगी. उनको ऐसा लगता है कि सिर्फ वहीं टाइम पर आती है बाकी सब लेट हैं.'

Sharmin Segal पर भड़के फैंस

Sharmin Segal के इस वीडियो को देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वह जो भी कह रही है वह सही है, अदिति अच्छी लड़की नहीं बल्कि कमाल हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा सबसे पहले आप एक्टिंग सीखो मैडम, आप अदिति के लेवल की नहीं हो. तीसरे यूजर ने लिखा जलन अपने चरम पर है. चौथे यूजर ने लिखा कि जो अदिति करती है उसको प्रोफेशनलिज्म कहते हैं.

आपको बता दें कि शर्मिन सेगल के ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं जिसमें वह कभी अदिति तो कभी संजीदा और कभी ऋचा चड्ढा से भिड़ती दिखीं हैं. हालांकि, आपको बता दें कि शर्मिन ने हीरामंडी में आलमजेब का रोल अदा किया है. लेकिन व्यूवर्स को उनकी एक्टिंग बिल्कुल पसंद नहीं आई जिस कारण इनकी अब तक आलोचना हो रही है.