menu-icon
India Daily

Heeramandi Actress Pregnancy: 'एक बार देख लीजिए दीवाना बना लीजिए', मां बनने वाली हैं हिरामंडी की ये एक्ट्रेस

Heeramandi Actress Pregnancy: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से खबरों में आई शर्मिन सहगल पने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और वर्तमान में अपनी प्रेग्नेंसी के अंतिम चरण में हैं. वह इस समय मुंबई में हैं और जल्द ही उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Heeramandi Actress Pregnancy
Courtesy: Social Media

Heeramandi Actress Pregnancy: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में आलमजेब का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरों की मानें तो शर्मिन अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और वर्तमान में अपनी प्रेग्नेंसी के अंतिम चरण में हैं. वह इस समय मुंबई में हैं और जल्द ही उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है.

24 अप्रैल को जाने माने पत्रकार विक्की लालवानी ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को साझा करते हुए लिखा, 'भंसाली और सहगल परिवार में जल्द ही एक नई शुरुआत होने वाली है; शर्मिन बहुत जल्द मां बनने वाली हैं.'

प्रेग्नेंट हैं शर्मिन सहगल  

यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. हालांकि शर्मिन या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, भंसाली परिवार में तैयारियां जोरों पर हैं. 

शर्मिन सहगल ने नवंबर 2023 में एक प्राइवेट डेस्टिनेशन वेडिंग के जरिए टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के कार्यकारी निदेशक अमन मेहता से शादी की थी. दोनों की सगाई 2023 की शुरुआत में ही हो चुकी थी. शादी के बाद से वे अहमदाबाद में रह रही थीं, लेकिन बच्चे के आगमन को लेकर अब वे मुंबई लौट आई हैं. शर्मिन सहगल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. उन्होंने आखिरी पोस्ट जून 2024 में की थी. 

‘हीरामंडी’ में मिली बड़ी पहचान

2019 में ‘मलाल’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शर्मिन ने 2022 में ‘अतिथि भूतो भव’ में प्रतीक गांधी के साथ स्क्रीन शेयर की थी. हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 2024 में आई नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हीरामंडी’ से मिली, जिसमें उन्होंने आलमजेब का किरदार निभाया. उनका प्रदर्शन दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया. कुछ ने उनके अभिनय को सराहा, तो कुछ ने उसे ‘अभिव्यक्तिहीन’ कहकर आलोचना भी की. सीरीज में उनके साथ ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख जैसी एक्ट्रेसेस भी अहम किरदार में दिखाई दीं थी.