menu-icon
India Daily

हीरामंडी में खून पीने पर क्यों मजबूर हो गया था ये हीरो? रोते हुए बताई पूरी दास्तान

हाल ही में संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी रिलीज हुई थी जिसको दर्शकों ने काफी प्यार दिया. इस सीरीज में एक से बढ़कर सीन दिखाई दिए लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताहा शाह ने डेथ के सीन को असली करने के लिए खून पिया था. उन्होंने खुद इस बात के बारे में बताई. एक्टर की इस बात को सुन हर कोई हैरान है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
taha shah
Courtesy: Social Media

Heeramandi: हाल ही में संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. 1 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को फैंस का भरपूर प्यार मिला है. इसके हर एक कास्ट ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. इस सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, मनीषा कोईराला, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन और ताहा शाह नजर आए हैं.

हाल ही में वेब सीरीज हीरामंडी में ताजदार बलोच का रोल अदा करने वाले ताहा शाह को काफी पसंद किया गया. इस रोल ने लोगों के दिलों में जगह बना ली लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताहा ने इस रोल के लिए काफी पापड़ बेले. एक्टर ने हाल ही में अपने इस रोल को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया जिसको सुनते ही आप हैरान हो जाएंगे.

कैसे मिला ताजदार का रोल

दरअसल, ताहा शाह ने बताया कि इस सीरीज में जब उन्हें ताजदार की मौत वाला सीन करना था तो उन्होंने असली में खून पिया था जिस कारण जब उल्टा लटके तो खून की उल्टी हुई और नाक से भी खून आया. असली खून पीने के कारण यह रोल काफी अच्छे से हो पाया.

वहीं अभिनेता ने इस रोल को लेकर बात करते हुए कहा कि- मेरा एक दोस्त है, तुषार, उसने संजय लीला भंसाली के साथ बहुत काम किया है. जब मैं मुंबई आया तो उसने मुझे बताया कि भंसाली सर की अपकमिंग सीरीज हीरामंडी आने वाली है जिसकी कास्टिंग भी शुरू हो गई है. इसके बाद तुषार ने भंसाली की कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति को कॉल करके मेरे लिए रोल मांगा. कुछ दिन बाद ताहा को ऑडिशन के लिए बुलाया गया और ताजदार वहां गए.

इसके बाद ताहा ऑडिशन देने के लिए पहुंचे जिसमें इनको एक छोटा सा रोल मिला जिसको पाकर ताहा काफी खुश थे. उन्होंने बताया कि थोड़े दिन बाद उनको पता चला कि इस रोल से ताहा को हटा दिया गया है जिसको सुनते ही ताहा ने भंसाली के पैर पकड़ लिए और उनसे रोल के लिए गिड़गिड़ाने लगे. ताहा ने बताया कि इसके बाद उनको ताजदार का रोल दिया गया.