Anant Ambani And Radhika Merchant Sangeet Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे का संगीत समारोह किया जिसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों ने शिरकत ली. इस बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आई है जिसमें हार्दिक पांड्या रैपर बादशाह और Orry संग फ्लोर पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं.
इंटरनेट पर एक वीडियो आपको काफी देखने को मिल रहा होगा जिसमें हार्दिक पांड्या रैपर बादशाह और Orry संग डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में बादशाह अपना गाना Proper Patola गाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बादशाह के इस गाने में हार्दिक पांड्या भी स्टेज पर नाचते नजर आ रहे हैं. इस दौरान क्रिकेटर पूरी तरह से गाने को एन्जॉय कर रहे हैं.
हार्दिक पांड्या ने इस दौरान ब्लैक आउटफिट कैरी किया है जो कि उन पर काफी अच्छी लग रही हैं. वीडियो में Hardik Pandya को देख हर कोई अपना रिएक्शन दे रहा है और कह रहा है कि हम हार्दिक को ऐसे देखकर खुश हैं. एक यूजर ने लिखा हार्दिक पांड्या को ऐसे नाचता देख अच्छा लगा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ब्रो अपनी मस्ती में है. वहीं एक यूजर का कहना है कि वर्ल्ड कप लाने की खुशी में नाच रहे हैं हार्दिक पांड्या.
आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे, इससे पहले कपल के काफी फंक्शन हो चुके हैं. दो बार प्री वेडिंग फंक्शन, ममेरू की रस्म, मेहंदी की रस्म और संगीत सेरेमनी हुई. संगीत में पॉप स्टार सिंगर जस्टिन बीबर ने भी परफॉर्मेंस दी जिसकी फोटो उन्होंने खुद शेयर की है.