Yuzvendra Chahal Relationship: हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल की पर्सल लाइफ हाल ही में काफी चर्चा में रही है. साल 2024 में हार्दिक और उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक की शादी में दरार आ गई थी और महीनों की अटकलों के बाद मार्च 2025 में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हार्दिक युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के बीच रिलेशनशिप की चर्चा के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि चलिए जानते हैं कि आखिर उस वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है?
आरजे महवश को सच में डेट कर रहे है चहल?
कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पेज डेली क्रिकेट पोस्ट्स ने हार्दिक पांड्या की एक वीडियो क्लिप शेयर की थी, जिसमें क्रिकेटर ने अपने साथी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की थी. वीडियो में ऑलराउंडर ने बताया कि उन्होंने युजी को स्ट्रगल करते देखा है और वह उनके संघर्ष को समझ सकते हैं. लेकिन अब वह लेग-स्पिन गेंदबाज को खुश देखकर खुश हैं और अगर इसके पीछे की वजह आरजे महवश हैं, तो वह दोनों के लिए खुश हैं.'
जानें हार्दिक ने क्या कहा?
वीडियो में हार्दिक कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'कोई ऐसा व्यक्ति जो समझ सके कि कौन ऐसी ही स्थिति से गुजरा है. लेकिन अब उसे फिर से मुस्कुराते हुए देखना अच्छा लगता है. वह खुशियों का हकदार है और अगर महवश उसकी वजह है, तो मैं अपने भाई के लिए खुश रहूंगा.'
सोशल मीडिया पर हार्दिक का यह वीडियो तुरंत वायरल हो गया और फैंस को लगा कि हार्दिक पांड्या ने युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग अफवाह की पुष्टि कर दी है. लेकिन जब फैंस ने वीडियो को करीब से देखा तो उन्हें पता चला कि यह नकली था और AI की मदद से बनाया गया था. वीडियो में हार्दिक अपनी पहली आईपीएल टीम गुजरात जायंट्स की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे थे. इसके बाद से ही यह साफ हो गया कि वीडियो फेक है.