Hania Aamir Viral Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है. सिंधु जल संधि के सस्पेन्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय फैंस उन्हें पानी की बोतलें भेजते नजर आ रहे हैं. वीडियो हल्के-फुल्के अंदाज में बनाया गया है, लेकिन इसने एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर मीम संस्कृति और सोशल मीडिया की ताकत को उजागर कर दिया है.
इस वायरल वीडियो में हनिया के भारतीय फैंस का एक ग्रुप पानी की बोतलों से भरा एक बॉक्स पैक करता दिख रहा है, जिसे रावलपिंडी, पाकिस्तान में एक्ट्रेस को भेजा जाना बताया गया है. बॉक्स पर मजाकिया अंदाज में लिखा गया था, 'हनिया आमिर के लिए. रावलपिंडी, पंजाब, पाकिस्तान. भारत से.'
वीडियो को कई यूज़र्स ने मजाकिया अंदाज में लिया, जबकि कुछ ने इसे एक संवेदनशील भू-राजनीतिक विषय का मजाक उड़ाने के रूप में देखा, खासकर तब जब सिंधु नदी पर पाकिस्तान की कृषि और जल-आधारित अर्थव्यवस्था निर्भर है. इस पूरे घटनाक्रम के बीच, हनिया आमिर ने पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्शन देकर सबका ध्यान खींचा. हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदना है. जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ़ उनका नहीं होता—यह हम सभी का होता है. दुख एक ही भाषा बोलता है. हम हमेशा मानवता को चुनें.'
Hania Aamir fans from India sending Water bottles to her 🤣🤣pic.twitter.com/7U2GCmPIEF
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) April 29, 2025
हनिया आमिर उन चुनिंदा पाकिस्तानी कलाकारों में से हैं जिनकी भारत में बेहद मजबूत फैन बेस है. उन्होंने दीपिका पादुकोण के 'ओम शांति ओम' लुक को रीक्रिएट किया. इसके साथ ही एक्ट्रेस बॉलीवुड गानों पर डांस करती उनकी रील्स लाखों बार देखी गई हैं. भारत में हानिया आमिर की बादशाह और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों के साथ उनकी दोस्ती चर्चा का विषय रही है. उनका पाकिस्तानी ड्रामा 'कभी मैं कभी तुम' भारत में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया गया पाकिस्तानी शो बन गया है.
भले ही वीडियो मजाक में बनाया गया हो, लेकिन यह इस बात को भी दर्शाता है कि मौजूदा तनाव के बावजूद सांस्कृतिक संबंध और व्यक्तिगत सराहना कैसे सीमाओं से परे जाकर लोगों को जोड़ते हैं.