menu-icon
India Daily

Gyanvapi Files Poster Out: दर्जी कन्हैया लाल के किरदार में खूब जंचे विजय राज, ज्ञानवापी फाइल्स का पहला पोस्टर हुआ आउट

दर्जी कन्हैया लाल की क्रूर हत्या पर आधारित फिल्म 'ज्ञानवापी फाइल्स' रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें एक्टर विजय राज मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का पहला आधिकारिक पोस्टर आज आउट हो गया है. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में आएगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Gyanvapi Files Poster Out:
Courtesy: social media

Gyanvapi Files Poster Out: दर्जी कन्हैया लाल की क्रूर हत्या पर आधारित फिल्म 'ज्ञानवापी फाइल्स' रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें एक्टर विजय राज मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का पहला आधिकारिक पोस्टर आज आउट हो गया है. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म की पहला पोस्ट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर खास कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा गया है, 'उस कहानी को देखें जिसे बताया जाना चाहिए! ज्ञानवापीफाइल्स: एक दर्जी की हत्या की कहानी, 27 जून को सिनेमाघरों में'

दर्जी कन्हैया लाल के किरदार में खूब जंचे विजय राज

इस फिल्म के पहले पोस्टर को देखने के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. दरअसल विजय राज दर्जी कन्हैया लाल के किरदार में काफी दमदार लग रहे हैं. यह पहली बार नहीं है कि जब विजय राज ने फैंस को अपने लुक से इंप्रेस किया हो, पहले भी अपनी कॉमेडी और बेहतरीन एक्टिंग से एक्टर ने सभी को खुश किया है. अब 'ज्ञानवापी फाइल्स' का पहला पोस्टर सामने आने के बाद हर कोई फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार रहा है. इस पोस्टर को देखने के बाद दर्शकों को खास उम्मीद है कि फिल्म में भी हत्या और उसके बाद की घटनाओं को गहराई से दिखाया जाएगा.

उदयपुर में दिनदहाड़े हुई थी कन्हैया लाल की हत्या

बता दें कि कन्हैया लाल की जून 2022 में उदयपुर में दो हमलावरों ने दिनदहाड़े सिर काटकर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने बाद में हत्या की बात कबूल करते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि यह नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का बदला था. भाजपा की पूर्व प्रवक्ता शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था, जिसकी वजह से खूब विरोध प्रदर्शन हुआ था. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर विजय राज 27 जून को इस दुखद कहानी को पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं.