menu-icon
India Daily

Ashish Chanchlani: गुवाहाटी हाई कोर्ट ने आशीष चंचलानी को दी अंतरिम जमानत, समय रैना वाले शो में हुए थे शामिल

गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी को सार्वजनिक रूप से सुलभ ऑनलाइन शो में कथित तौर पर अश्लीलता को बढ़ावा देने के मामले में मंगलवार को अंतरिम जमानत दे दी. चंचलानी असम मामले में नामित व्यक्तियों में से एक है, जिसमें पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के कारण मुख्य आरोपी बनाया गया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
ashish chalchalani got bail
Courtesy: pinterest

यूट्यूबर आशीष चंचलानी को गुवाहाटी हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि उन्हें जांच में सहयोग करना होगा और 10 दिनों के भीतर जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा.

आशीष चंचलानी के वकील दिगंत दास और जॉयराज बोरा ने कोर्ट में तर्क दिया कि उनके मुवक्किल ने शो में कुछ भी नहीं कहा और एफआईआर में आरोप केवल सह-आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ लगाए गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि आशीष चंचलानी को गलत तरीके से फंसाया गया है और उन्हें न्याय मिलना चाहिए.

क्या है पूरा मामला? समय रैना के शो में अश्लील जोक्स का आरोप:

आशीष चंचलानी के अलावा असम में इसी मामले में नामित अन्य लोगों में कॉमेडियन समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा भी शामिल हैं. इन सब पर इसलिए शिकायत दर्ज हुई क्योंकि ये समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में शामिल हुए थे, जहां पर माता-पिता को लेकर अश्लील जोक्स कहे गए. इस शो के बाद कई लोगों ने समय रैना और अन्य प्रतिभागियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद गौहाटी पुलिस ने 10 फरवरी को एक व्यक्ति की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम और महिलाओं के अश्लील चित्रण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की थी, इसमें आशीष का नाम भी शामिल था.

आशीष चंचलानी के समर्थन में कई लोग आए हैं. उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कई पोस्ट शेयर किए हैं. कई लोगों ने यह भी कहा है कि आशीष चंचलानी को गलत तरीके से फंसाया गया है और उन्हें न्याय मिलना चाहिए.

अब अगली सुनवाई 7 मार्च को, कोर्ट करेगी आगे की कार्रवाई:

अब अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी, जब कोर्ट इस मामले पर आगे की कार्रवाई करेगी. तब तक आशीष चंचलानी को अंतरिम जमानत मिली हुई है, लेकिन उन्हें जांच में सहयोग करना होगा और जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा.