menu-icon
India Daily

'पैसे मिल गए..?' किसानों के विरोध के बीच गुरु रंधावा ने सरकार से की ऐसी रिक्वेस्ट, सुनते ही यूजर्स ने किया भयंकर ट्रोल

किसान आंदोलन के बीच, शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में अब पंजाबी गायक गुरु रंधावा भी सामने आए हैं. उन्होंने भारतीय सरकार से किसानों के मुद्दों पर बातचीत करने की अपील की है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
guru randhawa
Courtesy: x

किसान आंदोलन के बीच, शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में अब पंजाबी गायक गुरु रंधावा भी सामने आए हैं. उन्होंने भारतीय सरकार से किसानों के मुद्दों पर बातचीत करने की अपील की है.

गायक गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी बात रखी. एक के बाद एक कई ट्वीट्स करते हुए उन्होंने सरकार से किसानों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा करने की रिक्वेस्ट की. गुरु रंधावा ने अपने ट्वीट में लिखा, पंजाब का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'किसान हमारे देश के हर घर में भोजन पहुंचाते हैं. उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए. मैं हमारे सरकारी अधिकारियों से निवेदन करता हूं कि कृपया किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें और उनकी समस्याओं पर चर्चा करें.'

किसानों के सपोर्ट में उतरे रंधावा

गुरु रंधावा का यह ट्वीट कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा ट्रोल भी किया गया. एक यूजर ने गुरु रंधावा से उनके ट्वीट के कारण को पूछा, तो गायक ने जवाब दिया कि वह 'किसान परिवार' से हैं और इसी कारण वह किसानों के साथ खड़े हैं और सरकार से उनकी समस्याओं पर चर्चा करने का अनुरोध कर रहे हैं.

गायक गुरु रंधावा ने हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहने की बात की है, और इस बार उन्होंने एक सच्चे किसान समर्थक के रूप में अपनी आवाज उठाई है. उनका यह कदम यह दिखाता है कि वह न केवल अपने संगीत के जरिए लोगों का दिल जीतते हैं, बल्कि समाज के अहम मुद्दों पर भी अपनी राय साझा करते हैं.

गुरु रंधावा का यह कदम किसानों के प्रति उनकी सहानुभूति और समर्थन को दिखाता है. उन्होंने सरकार से यह अपील की है कि किसानों की आवाज सुनी जाए और उनके मुद्दों का समाधान निकाला जाए. यह कदम यह बताता है कि समाज के हर वर्ग को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और मुद्दों को समाधान की ओर बढ़ाना चाहिए.