Guru Randhawa Gets Injured: फिल्म शौंकी सरदार के सेट पर घायल हुए गुरु रंधावा, चेहरे पर आई गंभीर चोटें, अस्पताल में भर्ती
पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा को अपनी आगामी फिल्म 'शौंकी सरदार' के सेट पर एक्शन स्टंट करते समय गंभीर चोटें आईं हैं. वह इस समय अस्पताल में भर्ती हैं, और उन्होंने अपने फैंस के साथ एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है.
Guru Randhawa Gets Injured: पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा अपनी आगामी फिल्म 'शौंकी सरदार' के सेट पर स्टंट करते समय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस चोट के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इस बारे में अपडेट देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए थे और उनके गले में सर्वाइकल कॉलर दिखाई दे रहा था.
गुरु रंधावा ने इस पोस्ट के जरिए बताया कि यह उनका पहला एक्शन स्टंट था और इसके दौरान वह घायल हो गए. उन्होंने लिखा, 'मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है. शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद. बहुत मुश्किल काम था, एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.'
स्टंट करते वक्त लगी गंभीर चोट
गुरु रंधावा के लिए यह चोट बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि उन्होंने 'शौंकी सरदार' फिल्म में अपने रोल के लिए कई चुनौतीपूर्ण स्टंट किए थे. हालांकि, इस चोट के बावजूद वह सकारात्मक बने रहे और अपने फैंस से उनका साथ करने की अपील की. उनके इस जज्बे ने उनके इंडस्ट्री के साथी कलाकारों को भी प्रभावित किया.
गुरु रंधावा के इस पोस्ट के बाद, उनकी इंडस्ट्री के दोस्तों से शुभकामनाओं और चिंता के संदेश आने लगे. एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए 'व्हाटट' लिखा और गुरु रंधावा की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की. वहीं, एक्टर अनुपम खेर ने एक प्रेरक संदेश भेजते हुए लिखा, 'आप सबसे अच्छे हैं, जल्द ही मिलेंगे.' सिंगर मीका सिंह ने भी गुरु की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ.'
'शौंकी सरदार' फिल्म का बेसब्री से इंतजार
गुरु रंधावा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शौंकी सरदार' अगले साल रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में गुरु रंधावा के साथ एक्ट्रेस निमरत अहलूवालिया भी अहम किरदार में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी प्यार, वफादारी और सांस्कृतिक गौरव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को एक अनोखा सिनेमाई अनुभव प्रदान करने का वादा करती है.
फिल्म को गुरु रंधावा के प्रोडक्शन हाउस '751 फिल्म्स' द्वारा निर्मित किया गया है और इसे धीरज रतन ने निर्देशित किया है. इस फिल्म के लिए फैंस का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.