menu-icon
India Daily

सिर्फ गुड्डू भइया ही नहीं, मिर्जापुर में इस बार गदर काट रहे ये 5 गुंडे, हर सीन में ढा रहे कहर

अमेजन प्राइम की सबसे चर्चित सीरीज मिर्जापुर जिसका तीसरा सीजन 5 जुलाई को रिलीज किया गया. इस वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. सीरीज में हर किसी के अपने फेवरेट कैरेक्टर हैं तो चलिए आज हम आपको इसके 5 किरदार के बारे में बताते हैं जिन्होंने भौकाल मचा रखा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
mirzapur
Courtesy: Social Media

Mirzapur 3: अमेजन प्राइम की सबसे चर्चित सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन आ चुका है. इसको आप देख सकते हैं. 10 एपिसोड की ये सीरीज आपका संडे फन डे में बदल देगा. गुड्डू भैया और कालीन भैया की जोड़ी आपका मूड अच्छा करने के लिए काफी है. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर मिर्जापुर जिसमें गद्दी के लिए हर कोई एक दूसरे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. इस सीजन में गुड्डू भइया जिनके एक्शन ने हर किसी के दिल में जगह बना ली है. लेकिन गुड्डू पंडित के अलावा, भी मिर्जापुर में ये 5 गुंडे जो कि गदर काट रहे हैं.

Munna Bhaiya
 

मुन्ना त्रिपाठी

'मिर्ज़ापुर' में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला किरदार मुन्ना त्रिपाठी का था. यही कारण है कि मिर्जापुर में उनकी गैरमौजूदगी लोगों को पसंद नहीं आ रही है. मुन्ना भइया जो चाहते हैं कि वो 'मिर्ज़ापुर' की गद्दी पर राज करें. लेकिन इस काम में उनके सबसे बड़ा रोड़ा खुद उनके पिता जी यानी 'कालीन भाइया' हैं. आपको बता दें कि मुन्ना भइया का किरदार दिव्येंदु शर्मा ने निभाया है और अपने इस रोल के बाद वह काफी फेमस हो गए. इनका एक डायलॉग जो कि 'ओ चचा' वाला है काफी फेमस हुआ था.

kaleen Bhaiya
 

कालीन भइया

मुन्ना भइया के पिता यानी कालीन भइया को तो वेब सीरीज की जान माना जाता है. इनके एक्शन, डायलॉग और एक्सप्रेशन ने सबका दिल जीत लिया है. आपको बता दें कि कालीन भइया का रोल पंकज त्रिपाठी ने निभाया है. पंकज त्रिपाठी जो कि मिर्जापुर की गद्दी को चाहते हैं जिस कारण वह अपने बेटे से भी भिड़ने को तैयार हैं.

guddu pandit
 

गुड्डू पंडित

गुड्डू पंडित के रोल में दिखाई दे रहे अली फजल भी इस वेब सीरीज के कद्दावर किरदार हैं. गुड्डू पंडित जिनका मिर्जापुर में राज चलता है और वो भी इसकी गद्दी के लिए जंग लड़ रहे हैं. Ali Fazal के इस रोल को इतना पसंद किया गया कि फैंस उनके असली नाम से ज्यादा उनको उनके रील नाम Guddu Pandit से बुलाते हैं.

bablu pandit
 

बबलू पंडित

बबलू पंडित के रोल में नजर आने वाले विक्रांत मैसी जो कि अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज कर चुके हैं. बबलू पंडित का पहले सीजन में काफी अहम रोल था. बबलू पंडित और गुड्डू पंडित दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं.

beena tripathi
 

बीना त्रिपाठी

बीना त्रिपाठी के रोल में नजर आने वाली रसिका दुग्गल जो कि कालीन भइया की दूसरी पत्नी हैं और ये इनकी जान के पीछे पड़ी हुई हैं.