Ground Zero Box Office prediction day 1: 'जाट' और 'केसरी चैप्टर 2' जैसी दो बड़ी फिल्मों की रिलीज के बाद सिनेमाघरों में आज यानी 25 अप्रैल को इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' रिलीज हो गई है. इमरान हाशमी की लीड किरदार वाली इस एक्शन-थ्रिलर का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है. फिल्म में बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने 2001 में संसद और अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को ट्रैक करने के लिए ऑपरेशन चलाया था.
अक्षय कुमार को मात दे पाएंगे इमरान हाशमी?
इमरान हाशमी काफी लंबे ब्रेक के बाद यानी करीब डेढ़ साल से अधिक समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी आखिरी थिएट्रिकल आउटिंग 'टाइगर 3' थी, जिसने पहले दिन 40 करोड़ रुपये से अधिक की ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की थी. अब देखना होगा कि क्या 'ग्राउंड जीरो' भी उतनी ही दमदार शुरुआत करेगी.
ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी 'ग्राउंड जीरो'
'ग्राउंड जीरो' के ट्रेलर ने लोगों का ध्यान खींचा और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. भले ही यह सभी सही कारणों से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा, लेकिन फिल्म को लेकर चर्चा बहुत कम रही. फिल्म देखने वालों के बीच कम चर्चा को देखते हुए, 'ग्राउंड जीरो' के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1-2 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद है. इतनी कम शुरुआत के साथ, यह फिल्म कोविड के बाद के दौर में इमरान के लिए दूसरी सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन जाएगी.
श्रीनगर में 38 सालों में पहली बार हुआ बॉलीवुड फिल्म का प्रीमियर
बता दें कि इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' 38 सालों में पहली फिल्म थी जिसका 18 अप्रैल को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में रेड कार्पेट प्रीमियर हुआ. फर्स्टपोस्ट से हाल ही में बातचीत में इमरान ने कहा था कि पहलगाम हमले से पहले उन्हें कश्मीर में शूटिंग करने में कोई परेशानी नहीं हुई. एक्टर ने कहा कि 'हमें वहां शूटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. हमारे पास वहां एक बेहतरीन टीम थी. कुछ दिन पहले श्रीनगर में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ था, जहां हमने 38 सालों में पहली बार रेड कार्पेट कार्यक्रम किया था. यह वाकई बहुत अच्छा रहा था. जल्द ही और भी फिल्में और फिल्म निर्माता आने चाहिए. वहां और भी सिनेमा हॉल खुलने चाहिए.'