Ground Zero Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की अहम किरदार वाली एक्शन थ्रिलर 'ग्राउंड जीरो' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकीं है. रिलीज के दूसरे दिन यानी पहले शनिवार को कुल 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया. फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर आई थी और इसे दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं.
'ग्राउंड जीरो', जिसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित किया है, ने अपने पहले दिन 1.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. दूसरे दिन, शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़त देखी गई और इसने 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह, दो दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
पहला दिन | 1.20 करोड़ रु. |
दूसरा दिन | 1.50 करोड़ रु. |
कुल | 2.7 करोड़ रु. |
तेजस प्रभा विजय देओस्कर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि यह रविवार को भी समान पकड़ बनाए रखेगी. हालांकि, शुरुआती दो दिनों के ठंडे रिस्पॉन्स को देखते हुए, ऐसा प्रतीत होता है कि 'ग्राउंड जीरो' का ओपनिंग वीकेंड औसत से नीचे रहेगा और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन सीमित रह सकता है.
'ग्राउंड जीरो' की कहानी बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन का नेतृत्व करते हैं. इमरान हाशमी के साथ इस फिल्म में ज़ोया हुसैन और सई ताम्हणकर भी अहम किरदार में हैं. आतंकवाद पर आधारित इस थ्रिलर को ड्रीमज़क्राफ्ट एंटरटेनमेंट और टैलिसमैन फिल्म्स ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है.
'ग्राउंड जीरो' को बॉक्स ऑफिस पर तीन अन्य फिल्मों से टक्कर मिल रही है — 'जाट', 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' और 'अंदाज़ अपना अपना' की फिर से रिलीज़. प्रतिस्पर्धा के चलते फिल्म को अपेक्षित संख्या में दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं.
'ग्राउंड जीरो' के बाद इमरान हाशमी जल्द ही 'आवारापन 2' में नजर आएंगे. इसके अलावा, उनके पास तेलुगू प्रोजेक्ट्स जैसे कि 'दे कॉल हिम ओजी' और 'जी2' भी पाइपलाइन में हैं, जिनकी शूटिंग जल्द शुरू होगी.