Ground Zero Box Office Collection Day 1: इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ग्राउंड जीरो ने शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. हालांकि फिल्म को लेकर पहले से काफी चर्चा थी और प्रमोशन भी जोरों शोरों से किया गया था, लेकिन पहले दिन की कमाई निराशाजनक रही. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन महज 1 करोड़ रुपये की कमाई की.
देशभक्ति पर आधारित फिल्मों को आमतौर पर दर्शकों का भरपूर साथ मिलता है, लेकिन ग्राउंड जीरो इस मामले में असफल रही. फिल्म की ओपनिंग डे ऑक्यूपेंसी दर केवल 8.63 प्रतिशत रही, जिससे साफ होता है कि दर्शकों की उपस्थिति पूरे दिन कम रही.
फिल्म की धीमी शुरुआत का एक बड़ा कारण अक्षय कुमार की हालिया रिलीज केसरी: चैप्टर 2 मानी जा रही है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन 7.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इसके अलावा, सलमान खान और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म अंदाज अपना अपना की दोबारा रिलीज ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा और ग्राउंड जीरो की संभावनाओं को और प्रभावित किया.
हालांकि इमरान हाशमी के अभिनय को दर्शकों और फैंस दोनों से सराहना मिली है. उन्होंने संघर्षशील कश्मीर घाटी में फंसे एक बीएसएफ कमांडेंट के किरदार को बड़ी ईमानदारी से निभाया है. उनकी भावनात्मक परतों वाला रोल दर्शकों से जुड़ती है, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट और डायरेक्टर उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाते, जिससे सिनेमाघरों में भीड़ खींचना मुश्किल हुआ.
अब सबकी निगाहें वीकेंड की कमाई पर टिकी हैं. अगर फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है तो इसकी कमाई में इजाफा हो सकता है. लेकिन केसरी 2 और अंदाज़ अपना अपना जैसी फिल्मों की मौजूदगी में यह राह आसान नहीं दिखती.
ग्राउंड जीरो की कहानी 2000 के दशक की शुरुआत में कश्मीर में सेट की गई है. फिल्म बीएसएफ के चलाए गए एक अहम ऑपरेशन पर आधारित है, जिसमें आतंकवादी मास्टरमाइंड गाजी बाबा को पकड़ने की योजना बनाई जाती है. इमरान हाशमी ने बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का रोल निभाया है, जबकि साईं ताम्हणकर उनकी पत्नी के रोल में हैं. यह फिल्म भारतीय सीमा सुरक्षा बल को समर्पित पहली सिनेमाई श्रद्धांजलि मानी जा रही है.