Delhi Assembly Elections 2025 Delhi Election Champions Trophy 2025
India Daily

67th Grammy Awards 2025: भारतीय मूल की अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, इस एल्बम के लिए मिला सम्मान

भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने अपने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया. उन्हें यह सम्मान ‘बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में मिला.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Grammy Awards 2025
Courtesy: x
फॉलो करें:

नई दिल्ली, 3 फरवरी: भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने अपने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया. उन्हें यह सम्मान ‘बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में मिला. टंडन, जो कि ‘पेप्सिको’ की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन हैं, ने यह पुरस्कार दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के साथ साझा किया.

रविवार को लॉस एंजिलिस के क्रिप्टोडॉटकॉम एरेना में रिकॉर्डिंग अकेडमी द्वारा आयोजित संगीत जगत के सबसे प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कारों का 67वां संस्करण संपन्न हुआ. इस दौरान कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को सम्मानित किया गया.

बेयोंसे, केंड्रिक लैमर और बीटल्स को भी मिला सम्मान

इस वर्ष ग्रैमी अवॉर्ड्स में कई नामचीन कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. बेयोंसे ने अपने एल्बम ‘काउबॉय कार्टर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कंट्री एल्बम का पुरस्कार जीता. केंड्रिक लैमर को उनके गीत ‘नॉट लाइक अस’ के लिए कई पुरस्कार मिले. सबरीना कारपेंटर को उनके गीत ‘एस्प्रेसो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पॉप सोलो प्रस्तुति का अवॉर्ड मिला. बीटल्स को उनके गीत ‘नाउ एंड दैन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ रॉक प्रस्तुति का पुरस्कार मिला.
डोएची ने सर्वश्रेष्ठ रैप एल्बम का अवॉर्ड जीतकर यह उपलब्धि हासिल करने वाली तीसरी महिला कलाकार बनने का गौरव प्राप्त किया. चैपल रोआन को सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया.

चंद्रिका टंडन का खास संदेश

चेन्नई में पली-बढ़ी चंद्रिका टंडन ने ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने रिकॉर्डिंग अकेडमी से बातचीत में कहा, "यह एक अविस्मरणीय अनुभव है." पुरस्कार ग्रहण करते समय उन्होंने अपने भाषण में कहा, "संगीत प्रेम है, संगीत आशा है, संगीत हंसी है. आइए, हम सभी प्रेम, प्रकाश और खुशी से घिरे रहें। संगीत के लिए धन्यवाद और उन सभी लोगों का आभार, जिन्होंने इसे संभव बनाया."

अन्य प्रमुख नामांकित एल्बम

‘बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में टंडन के एल्बम ‘त्रिवेणी’ के साथ अन्य दिग्गज कलाकारों को भी नामांकित किया गया था। इनमें शामिल थे:

रिकी केज – ‘ब्रेक ऑफ डॉन’
रयूची साकामोटो – ‘ओपस’
अनुष्का शंकर – ‘चैप्टर टू: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन’
राधिका वेकारिया – ‘वॉरियर्स ऑफ लाइट’
यह टंडन का पहला ग्रैमी पुरस्कार है, हालांकि 2009 में ‘सोल कॉल’ के लिए उन्हें नामांकन मिल चुका था.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर को मरणोपरांत सम्मान

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को मरणोपरांत ‘ऑडियो बुक, नैरेशन और स्टोरीटेलिंग रिकॉर्डिंग’ श्रेणी में सम्मानित किया गया. कार्टर का निधन 29 दिसंबर 2024 को हुआ था.
वह 100 वर्ष के थे. उन्हें ‘लास्ट संडे इन प्लेंस: ए सेंटेनियल सेलिब्रेशन’ के लिए नामांकित किया गया था. इस रिकॉर्डिंग में डेरियस रूकर, ली एन रिम्स और जॉन बैटिस्ट भी शामिल थे. ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 संगीत की दुनिया का एक ऐतिहासिक आयोजन साबित हुआ. चंद्रिका टंडन ने अपनी प्रतिभा से भारत का नाम रोशन किया, जबकि बेयोंसे, केंड्रिक लैमर और बीटल्स जैसे दिग्गजों ने भी इस समारोह में अपनी छाप छोड़ी.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)