Champions Trophy 2025

'ईमानदारी से कहूं तो...', गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों पर घरवालों ने तोड़ी चुप्पी, बताया रिश्ते का सच

गोविंदा और सुनीता आहूजा कथित तौर पर शादी के 37 साल बाद तलाक ले रहे हैं. इन अफवाहों पर भांजे कृष्णा अभिषेक और भांजी आरती सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रिश्ते का सच बताया है.

social media

Govinda-Sunita Divorce Rumours: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों ने सभी को चौंका दिया है. वे सबसे खुशहाल जोड़ों में से एक रहे हैं और हम सभी ने उन्हें एक-दूसरे को चिढ़ाते या मजाक करते देखा है. इससे पहले आज यह खबर आ रही थी कि गोविंदा और सुनीता आहूजा कथित तौर पर शादी के 37 साल बाद तलाक ले रहे हैं. स्टाग्राम पर शेयर किया गया एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें इस मामले के बारे में बताया गया. वे कथित तौर पर अपने अलगाव के अंतिम चरण में पहुंच गए हैं.

गोविंदा के भतीजे और भतीजी ने बताया सच

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गोविंदा का 30 वर्षीय मराठी अभिनेत्री के साथ कथित रिश्ता उनके अलग होने का कारण हो सकता है. हालांकि इस मामले पर गोविंदा या सुनीता आहूजा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. उनकी टीम से भी किसी ने कुछ नहीं कहा. अब इस मामले पर गोविंदा के भतीजे और भतीजी ने खुलकर बात की है. मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और अभिनेत्री आरती सिंह ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है.

आरती ने न्यूज 18 से बात करते हुए सुनीता और गोविंदा के रिश्ते की तारीफ की. उन्होंने कहा, "यह झूठी खबर है. ये सिर्फ अटकलें हैं क्योंकि उनका बंधन बहुत मजबूत है. उन्होंने वर्षों से एक मजबूत और प्यार भरा रिश्ता बनाया है, तो वे तलाक कैसे ले सकते हैं? मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसी सभी अफवाहें कहां से मिलती हैं; वे पूरी तरह से झूठ हैं."

'ये बहुत ही भद्दी अफवाह है'

गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबरों पर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'ये बहुत ही भद्दी अफवाह है. जिस किसी ने भी ये अफवाह फैलाई है, उसे एक बार तो सोचना चाहिए कि वो क्या बात कर रहा है.'

1987 में हुई थी गोविंदा और सुनीता की शादी

वहीं कृष्णा अभिषेक ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की और कहा कि "यह संभव नहीं है. वे तलाक नहीं लेंगे." बता दें कि गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी कर ली थी और ये कपल यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा के माता-पिता हैं.