menu-icon
India Daily

Govinda Divorce: गोविंदा-सुनीता आहूजा के बीच हो गया तलाक!, बिना सिंदूर वाली तस्वीर आई सामने

 गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाह पिछले कुछ दिनों ने इंटरनेट पर हर तरफ छाई हुई है. इन सब चर्चाओं के बीच, सुनीता ने अपनी पहली पोस्ट शेयर की, जिसे देख एक बार फिर इस जोड़े के तलाक की खबरें इंटरनेट पर तेज हो गई हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Govinda Divorce Buzz with Sunita Ahuja
Courtesy: Instagram

Govinda Divorce: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाह पिछले कुछ दिनों ने इंटरनेट पर हर तरफ छाई हुई है. दोनों 37 सालों से साथ हैं और उन्होंने अपने जीवन के सबसे कठिन दौर देखे हैं. सुनीता की किस्मत ने गोविंदा के लिए एक खुशहाल परिवार बनाने में मदद की है. अब, ऐसी खबरें आ रही हैं कि सुनीता गोविंदा से तलाक चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने कानूनी नोटिस भी भेजा है. इन सब चर्चाओं के बीच, सुनीता ने अपनी पहली पोस्ट शेयर की, जिसे देख एक बार फिर इस जोड़े के तलाक की खबरें इंटरनेट पर तेज हो गई हैं.

हाल ही में, सुनीता आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में, वह अपने बेटे को गले लगाती हुई उसे जन्मदिन की बधाई देती हुई दिखाई दे रही थीं. उन्होंने गोल्डन जरदोजी वर्क के साथ काले रंग का शरारा पहना हुआ था. सॉफ्ट ग्लैमरस मेकअप और बन में बंधे बालों ने उनके लुक को पूरा किया. हालांकि, जिस चीज ने फैंस का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींचा वह था सुनीता का लुक, सुनीता ने सिंदूर नहीं लगाया हुआ है.

सुनीता की तस्वीर पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही पोस्ट वायरल हुई, नेटिज़ेंस ने रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी. जहां कुछ ने उनके बेटे की कामना की, वहीं कुछ ने उनके तलाक की चर्चा पर कटाक्ष किया. एक यूजर ने लिखा, 'एक तस्वीर आप चीची सर के साथ वाली भी लगा ही दीजिए लोगों का मुंह बंद करके दीजिए मैडम हमें बहुत बुरा लग रहा है जब लोग आप दोनों के बरे ऐसा अफवा फेला रहे हैं, क्योंकि बॉलीवुड में आप दोनों की जोड़ी नहीं थी हमारी रहेगी.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सिंदूर पोछ दिया.'

Sunita Ahuja
Sunita Ahuja Instagram

गोविंदा से अलग रहने पर सुनीता आहूजा का रिएक्शन

सुनीता और गोविंदा के तलाक की खबरें सामने आने के बाद, उनसे अलग रहने के फैसले के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा कि जब गोविंदा की राजनीति शुरू हुई, तब उनकी बेटी बड़ी हो रही थी और बहुत से लोग उनके घर आते थे. इसलिए अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए उन्होंने एक घर खरीदा और वहां शिफ्ट हो गए.

इसी बारे में बात करते हुए सुनीता ने कहा, 'अलग-अलग रहने का मतलब ये है कि जब उन्हें राजनीति में शामिल होना था, तब हमारी बेटी बड़ी हो रही थी, और उस समय का कार्यकर्ता घर पर आते थे. अब जब बेटी जवान हो गई है, हम घर में आराम से शॉर्ट्स पहन कर घूमते हैं, इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था. अगर इस दुनिया में कोई माई का लाल मुझे और गोविंदा को अलग कर सकता है, तो सामने आकर दिखाये.'