menu-icon
India Daily

गोविंदा-सुनीता के तलाक की अफवाहें तेज, क्या सच में टूट रही है 37 साल की शादी?

गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच वैवाहिक जीवन में तनाव की खबरें सामने आई हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि गोविंदा अपने विवाह को समाप्त करने का निर्णय ले सकते हैं, जिससे उनके प्रशंसकों में चिंता बढ़ गई है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Govinda and Sunita Ahuja Divorce
Courtesy: Social Media

Govinda and Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी को लेकर लगातार अफवाहें उड़ रही हैं. खबरों के मुताबिक, दोनों के बीच संबंध पहले जैसे नहीं रहे और उनका तलाक फाइनल स्टेज पर है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गोविंदा का एक 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है, जिस वजह से उनकी शादी खतरे में है.

अलग-अलग घरों में रहते हैं दोनों?

आपको बता दें कि सुनीता ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि वह गोविंदा के साथ नहीं रहतीं. उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हैं, जबकि गोविंदा सामने स्थित बंगले में रहते हैं. उन्होंने अपने रिश्ते पर खुलकर बात करते हुए कहा था,
''कभी भी किसी भी आदमी पर भरोसा मत करो, लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. हमारी शादी को 37 साल हो गए हैं, वो कहां जाएगा?''

अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी

हालांकि, अभी तक गोविंदा और सुनीता ने अपने तलाक या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन सुनीता के इंटरव्यू से यह संकेत मिलता है कि उनके रिश्ते में पहले जैसी बात नहीं रही.

कम उम्र में हुई थी शादी

बताते चले कि गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी, जब सुनीता मात्र 18 साल की थीं. दोनों के दो बच्चे टीना और यशवर्धन हैं. उनके रिश्ते को लेकर कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन यह पहली बार है जब तलाक की खबरें इतनी तेजी से वायरल हो रही हैं.