Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors: पति गोविंदा से ग्रे डिवोर्स लेंगी सुनीता आहूजा! जानें क्या होता है Grey Divorce?
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर में से एक गोविंदा अपने हर एक अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं. लेकिन हाल ही में एक्टर को लेकर काफी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. जी हां ऐसा कहा जा रहा है कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच में कुछ सही नहीं चल रहा है और ये कपल जल्दी ही अलग हो सकता है.
Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा कथित तौर पर पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक लेने जा रहे हैं. गोविंदा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर गर्म हैं क्योंकि अनुभवी अभिनेता की शादी लगभग 37 साल पहले सुनीता से हुई है.
पति गोविंदा से ग्रे डिवोर्स लेंगी सुनीता आहूजा!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा और सुनीता दोनों ने कबूल किया है कि कई बार उनकी शादी टूटने की कगार पर आ गई है. एक समय गोविंदा और नीलम के अफेयर के कारण सुनीता को काफी तनाव झेलना पड़ा था. वहीं अब एक बार फिर यह चर्चा जोरों पर है कि दोनों आखिरकार तलाक लेकर अलग हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार गोविंदा और सुनीता का तलाक हो रहा है. ग्रे तलाक तब होता है जब कोई जोड़ा 50 वर्ष से अधिक उम्र का हो और लंबी शादी के बाद अलग हो गया हो. ऐसे में दोनों का तलाक ग्रे तलाक कहलाएगा.
क्या होता है ग्रे तलाक?
आपको बता दें कि ग्रे तलाक सामान्य तलाक से कहीं अधिक दर्दनाक होता है. दरअसल, इस तरह के तलाक में व्यक्ति उस व्यक्ति से अलग हो जाता है जिसके साथ उसने अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी बिताई है. गोविंदा और सुनीता के परिवार की बात करें तो दोनों के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम यशवर्षण और बेटी का नाम टीना आहूजा है.