menu-icon
India Daily

Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors: पति गोविंदा से ग्रे डिवोर्स लेंगी सुनीता आहूजा! जानें क्या होता है Grey Divorce?

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर में से एक गोविंदा अपने हर एक अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं. लेकिन हाल ही में एक्टर को लेकर काफी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. जी हां ऐसा कहा जा रहा है कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच में कुछ सही नहीं चल रहा है और ये कपल जल्दी ही अलग हो सकता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors
Courtesy: social media

Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा कथित तौर पर पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक लेने जा रहे हैं. गोविंदा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर गर्म हैं क्योंकि अनुभवी अभिनेता की शादी लगभग 37 साल पहले सुनीता से हुई है. 

पति गोविंदा से ग्रे डिवोर्स लेंगी सुनीता आहूजा!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा और सुनीता दोनों ने कबूल किया है कि कई बार उनकी शादी टूटने की कगार पर आ गई है. एक समय गोविंदा और नीलम के अफेयर के कारण सुनीता को काफी तनाव झेलना पड़ा था. वहीं अब एक बार फिर यह चर्चा जोरों पर है कि दोनों आखिरकार तलाक लेकर अलग हो रहे हैं.

कुछ हफ्ते पहले हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने खुलासा किया था कि वह और गोविंदा अलग रह रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, "हमें कोई अलग नहीं कर सकता. मैं उनके साथ खूब मजे करती हूं."

मराठी एक्ट्रेस से नजदीकियां बनी तलाक की वजह?

इतना ही नहीं इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि 'अपने आदमियों का ख्याल रखना, पुरुष क्रिकेट की तरह होते हैं कभी अच्छे, कभी बुरे. मैंने हमेशा महिलाओं से कहा है कि वे अपने पुरुषों को मेरी तरह अपने हाथों में पकड़ें. अगर आप उन्हें पकड़ नहीं सकते, तो उन्हें मारें.' हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की एक मराठी एक्ट्रेस से नजदीकियों की वजह से सुनीता काफी समय से नाराज हैं और अब मामला तलाक तक पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की तलाक की प्रक्रिया आखिरी चरण में है.

जानकारी के अनुसार गोविंदा और सुनीता का तलाक हो रहा है. ग्रे तलाक तब होता है जब कोई जोड़ा 50 वर्ष से अधिक उम्र का हो और लंबी शादी के बाद अलग हो गया हो. ऐसे में दोनों का तलाक ग्रे तलाक कहलाएगा. 

क्या होता है ग्रे तलाक?

आपको बता दें कि ग्रे तलाक सामान्य तलाक से कहीं अधिक दर्दनाक होता है. दरअसल, इस तरह के तलाक में व्यक्ति उस व्यक्ति से अलग हो जाता है जिसके साथ उसने अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी बिताई है. गोविंदा और सुनीता के परिवार की बात करें तो दोनों के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम यशवर्षण और बेटी का नाम टीना आहूजा है.