menu-icon
India Daily

Govinda: 'वे मुझे इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे...', गोविंदा ने बॉलीवुड पर लगाया साजिश रचने का आरोप

अभिनेता गोविंदा ने हाल ही में अपने अभिनय सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने उनके खिलाफ साजिश रची क्योंकि वे उनकी उपस्थिति से असहज थे. बता दें कि अभिनेता पिछले कुछ समय से फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Govinda Allegations Against Bollywood
Courtesy: social media

Govinda Allegations Against Bollywood: अभिनेता गोविंदा पिछले कुछ समय से फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं. हाल ही में अभिनेता मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर गोविंदा ने आरोप लगाया कि बॉलीवुड ने उनके खिलाफ साजिश रची है. अभिनेता ने कहा, "मैं बदनामी के दौर से गुजरा हूं और यह पहले से ही प्लानिंग थी. वे मुझे इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे. मैं समझ गया कि ये सभी पढ़े-लिखे लोग हैं और मैं एक अनपढ़ बाहरी व्यक्ति के तौर पर उनकी जगह पर आ गया हूं.'

गोविंदा ने बॉलीवुड पर लगाया उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप

बॉलीवुड की पोल खोलते हुए गोविंदा ने आगे कहा कि 'इसलिए उन्होंने मेरे साथ खेल खेलना शुरू कर दिया. मैं उनका नाम नहीं ले सकता क्योंकि मैं अभी भी इंडस्ट्री में किए गए काम की वजह से ही जिंदा हूं.' गोविंदा ने दावा किया कि कई बार उनके घर के बाहर बंदूकधारी लोगों की तस्वीरें खींची गईं और उन्हें पकड़ा गया.

इसी बातचीत के दौरान, अभिनेता ने कहा कि उनके करियर में एक ऐसा समय भी आया जब उन्होंने 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को ठुकरा दिया क्योंकि वह इससे जुड़ाव महसूस नहीं करते थे, 'जब वे लिख रहे थे कि मेरे पास काम नहीं है, तो मैंने वास्तव में 100 करोड़ रुपये की फ़िल्में ठुकरा दी थीं.'

आखिरी बार 'रंगीला राजा' में नजर आए थे गोविंदा

एक्टर ने आगे कहा कि 'मैं आईने में देखता और उस पैसे को मना करने के लिए खुद को थप्पड़ मारता था. मैंने खुद से कहा, 'तुम पागल हो गए हो; तुम उस पैसे से अपना खर्च चला सकते थे.' फिल्मों में उसी तरह की भूमिकाएं थीं जो इन दिनों अच्छी चल रही हैं.' काम के मोर्चे पर गोविंदा को आखिरी बार 2019 में रिलीज़ हुई रंगीला राजा में देखा गया था, जो दर्शकों से जुड़ने में विफल रही थी.