गोविंदा से मिलने आईं भांजी आरती सिंह, दोस्त रवीना भी हाल-चाल लेने पहुंची अस्पताल
बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं. अभिनेता 1 अक्टूबर को एक हादसे का शिकार हो गए थे. दरअसल, अभिनेता कोलकत्ता के लिए रवाना हो रहे थे और उसी वक्त बाहर निकलने से पहले वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को रख रहे थे.
बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं. अभिनेता 1 अक्टूबर को एक हादसे का शिकार हो गए थे. दरअसल, अभिनेता कोलकत्ता के लिए रवाना हो रहे थे और उसी वक्त बाहर निकलने से पहले वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को रख रहे थे लेकिन वो गलती से उनके हाथ से छूट गई और मिसफॉयर हो गई. इससे गोविंदा के पैर में गोली चल गई और वो घायल हो गए. इस घटना के बाद अभिनेता को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के कुछ घंटे बाद अभिनेता का एक ऑडियो आया जिसमें उन्होंने बताया कि वो अब ठीक हैं.
हालांकि, इसके बाद उनकी बेटी टीना ने भी 2 अक्टूबर को पैपराजी से अपने पिता की हेल्थ अपडेट शेयर किया. अब इस बीच गोविंदा की भांजी आरती सिंह अपने पति दीपक चौहान के साथ हॉस्पिटल पहुंची. वहीं आरती सिंह के अलावा, गोविंदा की दोस्त रवीना टंडन भी दिखाई दी. एक्ट्रेस भी अपने दोस्त का हालचाल लेने अस्पताल पहुंची.
मामा से मिलने पहुंची आरती सिंह
Arti Singh को बुधवार दोपहर उस हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया, जहां Govinda भर्ती हैं. आरती के साथ उनके पति दीपक चौहान भी दिखाई दिए. दोनों काफी परेशान दिखाई दे रहे थे. वहीं गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी अपने पिता की सर्जरी के एक दिन बाद अस्पताल पहुंचे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, खबरों की मानें तो जब गोविंदा के साथ ये घटना घटी तब यशवर्धन और उनकी मां सुनीता कोलकत्ता में थे और गोविंदा इन दोनों से ही मिलने जा रहे थे.
वहीं रवीना टंडन के अलावा, डेविड धवन और शत्रुघ्न सिन्हा भी गोविंदा से मिलने पहुंचे. दोनों ने अस्पताल में गोविंदा का हालचाल लिया. हालांकि, पैपराजी ने जब डेविड धवन और शत्रुघ्न सिन्हा को देखा और उनसे गोविंदा के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ कहा नहीं और वो अपनी-अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए.