menu-icon
India Daily

Govinda Niece Ragini Khanna: इस वजह से गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने छोड़ा था कपिल शर्मा का शो! एक्ट्रेस ने किया खुलासा

गोविंदा की भांजी और ससुराल गेंदा फूल की अभिनेत्री रागिनी खन्ना ने खुलासा किया है कि उन्होंने द कपिल शर्मा शो क्यों छोड़ा. अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें उस शो में अपनी भूमिका पसंद नहीं आई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Govinda Niece Ragini Khanna
Courtesy: social media

Govinda Niece Ragini Khanna: टीवी एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं. उन्हें ससुराल गेंदा फूल में सुहाना के किरदार के लिए जाना जाता है. वह द कपिल शर्मा शो जैसे कॉमेडी शो का भी हिस्सा रही हैं. उन्होंने कपिल के साथ बहुत काम किया है और हमने कॉमेडियन के साथ उनकी परफॉर्मेंस देखी है. हालांकि रागिनी अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं. 

रागिनी खन्ना ने क्यों छोड़ा था कपिल शर्मा शो?

उन्होंने हाल ही में इस बारे में बात की कि उन्होंने द कपिल शर्मा शो छोड़ने का फैसला क्यों किया था. उन्होंने हिंदी रश के साथ पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि शो में उनके लिए कुछ भी नया नहीं बचा है. शो में उन्हें सिर्फ़ एक हॉट लड़की के तौर पर दिखाया गया था. प्रोडक्शन से उनके एक दोस्त ने उन्हें शो में रोल के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा कि शो में उनके लिए सिर्फ़ हॉट लड़की के रोल ही लिखे गए हैं, जहां महिलाओं को छोटे और खुले कपड़े पहनने के लिए कहा जाता है, जो देखने में अच्छे लगते हैं.

महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करना हो गया नॉर्मल

पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने इस बात पर भी मज़ाक किया कि अगर उस शो के मेकर्स को कोई हॉट लड़की नहीं मिलती तो वे कृष्णा अभिषेक से वह रोल करवा लेते. रागिनी ने आगे कहा कि कृष्णा अभिषेक उर्फ ​​सपना भी शो में हॉट लड़की हैं. फिर उनसे पूछा गया कि क्या ऐसे शो में महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करना नॉर्मल हो गया है.

रागिनी ने कहा, "अगर आप लीडिंग लेडी को ऑब्जेक्टिफाई नहीं करेंगे, तो कौन करेगा?" ऐसा लगता है कि रागिनी हमेशा हॉट लड़की की भूमिका निभाने के लिए कहे जाने से नाखुश थीं. रागिनी ने पहले कहा था कि वह डेली सोप नहीं करना चाहती हैं. वह कभी टीवी शो, रियलिटी शो का हिस्सा रही हैं, लेकिन लंबे समय तक काम करने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा.

स्वास्थ्य पर पड़ा बुरा असर

उन्होंने कहा था, "अगर आप टेलीविजन पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाले शो हैं, तो आपको मेहनत करनी होगी. इसने मेरे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डाला. ऐसा नहीं है कि मैं डिप्रेशन में थी. मैं बहुत थकी हुई थी. मेरा खाना समय पर नहीं बनता था. मुझे गैस्ट्रोएंटेराइटिस की बहुत समस्या हो गई थी."