Govinda Discharged from Hospital: बी-टाउन के मशहूर एक्टर गोविंदा को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. तीन दिन पहले उनकी रिवॉल्वर अचानक चल गई थी, जिससे उनके पैर में चोट लगी थी. उन्होंने सबसे पहले इस सवाल का जवाब दिया कि आखिर हुआ क्या था. उन्होंने हंसते हुए कहा, "वो गिरी और चल पड़ी." बता दें की यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह हुई, जब वे एयरपोर्ट के लिए निकलने वाले थे. जिसके बाद उसी दिन एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवा कर उनकी सर्जरी करवाई गई.
60 साल के एक्टर, जिन्हें "लव 86", "स्वर्ग", "दूल्हे राजा" और "पार्टनर" जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है एक बार फिर से चर्चा में आ गए. हाल ही में एक्टर को जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल से व्हीलचेयर पर निकलते देखा गया जिस दौरान उनके बाएं पैर में प्लास्टर लगा हुआ था. उस दौरान एक्टर के साथ उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा भी शामिल थीं. उन्होंने हाथ जोड़कर मीडिया से बातचीत की और अपने फैंस का अभिवादन किया.
अपने घर के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा, "मैं कोलकाता में एक शो के लिए निकलने वाला था. सुबह के करीब 5 बजे थे. और उस समय मेरी रिवॉल्वर अचानक गिरी और चल पड़ी. जो हुआ उससे मैं स्तब्ध रह गया और जब मैंने नीचे देखा तो खून का फव्वारा दिखाई दिया. फिर मैंने एक वीडियो बनाया और डॉक्टर से बात की और भर्ती हो गया,"
यह पूछे जाने पर कि उनके जैसे मौज-मस्ती पसंद करने वाले एक्टर के पास रिवॉल्वर क्यों है, उन्होंने कहा, "जब आपको प्रसिद्धि मिलती है, तो आपको सतर्क रहना पड़ता है क्योंकि कुछ लोग आपसे प्यार करते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जो आपसे ईर्ष्या करते हैं।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "वह ठीक हैं और कुछ दिनों में फिर से डांस करना शुरू कर देंगे."