काम के लालच ने गोविंदा का करियर किया था बर्बाद? कई हिट के बावजूद साइन कर ली थी बी-सी ग्रेड फिल्में

एक्टर गोविंदा आज एक हादसे का शिकार हो गए हैं. दरअसल, अभिनेता को आज सुबह पौने 5 बजे के आसपास गोली लग गई है. खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे और गोली का लॉक खुला रह गया था.

X
India Daily Live

एक्टर गोविंदा आज एक हादसे का शिकार हो गए हैं. दरअसल, अभिनेता को आज सुबह पौने 5 बजे के आसपास गोली लग गई है. खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे और गोली का लॉक खुला रह गया था जिससे वो खुद की गोली से जख्मी हो गए. आनन-फानन में उनको CRITI केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोविंदा के फैंस उनकी जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

हीरो नंबर वन जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले एक्टर गोविंदा का 90 के दशक में इंडस्ट्री पर राज था. इस दौरान इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. लेकिन फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके करियर का ग्राफ गिरने लगा. पहलाज निहलानी ने बताया कि गोविंदा का करियर बर्बाद हो चुका था. 

गोविंदा का करियर हुआ बर्बाद

बता दें कि गोविंदा ने साल 1986 में लव 86 से धमाकेदार डेब्यू किया था. इनकी यह फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके बाद तो इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अभिनेता की झोली में काम की बाढ़ आ गई थी. इसके बाद साल 1987 के एक पुराने इंटरव्यू में गोविंदा ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपने डेब्यू के कुछ ही हफ्तों में 70 से ज्यादा फिल्में साइन कर ली थीं.

एक शो के दौरान गोविंदा से पूछा गया कि क्या उन अफवाहों में कोई सच्चाई है कि उन्होंने अपनी पहली सफलता के बाद कई फिल्में साइन की हैं. गोविंदा ने कहा, 'हां मेरे पास 70 फिल्में थीं. लेकिन उनमें से कोई भी फिल्में कभी नहीं बनीं. 8-10 फिल्में तो खुद बंद हो गई थीं. फिर तारीखों और शेड्यूल के कारण मुझे 4-5 फिल्में छोड़नी पड़ीं थीं.'

लेकिन साल 2000 के दशक में अभिनेता ने कई ऐसी फिल्में मना कर दी जो कि बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गईं. बस इसी गलती के कारण उनके करियर को नुकसान हुआ. बता दें कि गोविंदा को देवदास फिल्म का भी ऑफर मिला था लेकिन इसको भी इन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. अभिनेता ने इसके बाद कई बी और सी ग्रेड की फिल्में भी साइन कर ली थीं.