Govinda Birthday Special: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा ने क्यों 1 साल तक छिपाई थी अपनी शादी? इस बात का सता रहा था डर
आज 21 दिसंबर को बॉलीवुड के चहेते एक्टर गोविंदा अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे की कैसे फिल्मों में डेब्यू के एक साल बाद ही गोविंदा ने शादी कर ली थी, लेकिन लगभग एक दशक तक उन्होंने इस बात को सबसे छिपाकर रखा.
Govinda Birthday Special: बॉलीवुड के चहेते एक्टर गोविंदा आज 21 दिसंबर को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. इन सालों में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने अपनी अदाकारी और बेहतरीन डांस मूव्स से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन उनकी निजी जिंदगी में एक ऐसा राज था, जिसे उन्होंने लंबे समय तक छुपाकर रखा. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे की कैसे फिल्मों में डेब्यू के एक साल बाद ही गोविंदा ने शादी कर ली थी, लेकिन लगभग एक दशक तक उन्होंने इस बात को सबसे छिपाकर रखा.
सुनीता संग गोविंदा की लव स्टोरी
गोविंदा ने एक बार सिमी ग्रेवाल के मशहूर चैट शो में अपनी लव स्टोरी साझा की थी. उन्होंने बताया कि कम उम्र में ही वे सुनीता के प्यार में पड़ गए थे. हालांकि, उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि उनके पैरेंट्स उनके अफेयर का पता चलते ही शादी करा देंगे. गोविंदा के मुताबिक, जैसे ही उनके माता-पिता को सुनीता के साथ उनके रिश्ते का पता चला, उन्होंने तुरंत उनकी शादी करा दी.
क्यों छुपाई गई शादी की बात?
सिमी ग्रेवाल के शो में गोविंदा ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी शादी की बात इंडस्ट्री के लोगों से छुपाई थी. इसके पीछे उनका डर था कि शादी की खबर से उनका करियर खत्म हो सकता है. उस दौर में शादीशुदा एक्टर्स की फैन फॉलोइंग पर असर पड़ता था, यही वजह थी कि गोविंदा और सुनीता ने अपनी शादी की खबर को कई सालों तक राज बनाए रखा.
गोविंदा के मुताबिक, शादी के बाद वे और सुनीता पब्लिक में साथ जाने से डरते थे. उन्हें चिंता रहती थी कि कहीं उनकी शादी की बात सबके सामने न आ जाए. लेकिन जब यह खबर पब्लिक हुई, तो इससे उनके करियर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म इंडस्ट्री को उनकी शादी के बारे में तब पता चला, जब उनके बच्चों नर्मदा (टीना) और यशवर्धन का जन्म हुआ. गोविंदा ने 1987 में शादी की थी, उनकी बेटी टीना 1989 में और बेटा यशवर्धन 1997 में पैदा हुए.
शादी के समय किसी और के प्यार में थे गोविंदा
जब गोविंदा ने सुनीता से शादी की, तब वे एक्ट्रेस नीलम को पसंद करते थे. सुनीता के साथ उनकी शादी उनकी मां की इच्छा से हुई थी. कहा जाता है कि गोविंदा ने नीलम के लिए अपने इकतरफा प्यार के चलते सुनीता से सगाई तोड़ने का भी विचार किया था. लेकिन नीलम की तरफ से ऐसा कोई जवाब नहीं था, क्योंकि वह उन्हें सिर्फ एक को-स्टार मानती थीं.
शादी के बाद गोविंदा ने सुनीता को बदलने की कोशिश की. उन्होंने सुनीता से कहा कि वे नीलम जैसी बनें. लेकिन सुनीता ने उन्हें झिड़कते हुए साफ कर दिया कि उन्हें गोविंदा से प्यार उनके असली व्यक्तित्व के कारण हुआ है. यह ईमानदारी और आत्मविश्वास ही उनके रिश्ते की मजबूती बनी.