menu-icon
India Daily

'केसरी 2' और 'जाट' को पछाड़ अजित कुमार का दबदबा, 9वें दिन 'गुड बैड अग्ली' ने सिनेमाघरों में काटा भौकाल

'केसरी 2' से लेकर 'जाट' तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्में खूब कमाई कर रही है. लेकिन इन फिल्मों के सामने अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' अपना दबदबा बनाए हुए है. जी हां आज फिल्म को सिनेमाघरों में चलते हुए 9वां दिन है. लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना भौकाल बनाया हुआ है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Good Bad Ugly Box Office Collection Day 9:
Courtesy: Twitter

Good Bad Ugly Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' से लेकर सनी देओल की 'जाट' तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्में खूब कमाई कर रही है. लेकिन इन फिल्मों के सामने अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' अपना दबदबा बनाए हुए है. जी हां आज फिल्म को सिनेमाघरों में चलते हुए 9वां दिन है. लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना भौकाल बनाया हुआ है. चलिए जानते हैं कि 'गुड बैड अग्ली' ने गुड फ्राइडे पर कितनी कमाई की है.

'केसरी 2' और 'जाट' को पछाड़ अजित कुमार का दबदबा

थाला अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' अब फिर से बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ रही है. पिछले हफ्ते फिल्म कमाई के मामले में थोड़ा स्ट्रगल कर रही थी, लेकिन अब अजित कुमार की यह फिल्म दूसरे शुक्रवार को फिर से पटरी पर लौट आई है. फिल्म ने अपने 9वें दिन के कलेक्शन में बढ़ोतरी आई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 'गुड बैड अग्ली' ने देशभर में नौवें दिन 6.75 करोड़ रुपये कमाए. 

अपने तमिल वर्जन के लिए 31.74 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार यानी 18 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म अब तक 125.90 करोड़ की कमाई कर चुकी है. आपको बता दें 'गुड बैड अग्ली' को अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' से कड़ी टक्कर मिल रही है.

फिल्म ने पहले दिन की थी बेहतरीन कमाई

'गुड बैड अग्ली' ने पहले दिन 29.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म 'गुड बैड अग्ली' के बारे में बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन आदिक रविचंद्रन ने किया है. इस फिल्म में अर्जुन दास, सुनील, कार्तिकेय देव, राहुल देव, प्रिया प्रकाश वारियर, प्रभु, प्रसन्ना और अन्य कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म को लोगों से मिली-जुली से लेकर पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है.