Good Bad Ugly Box Office Collection Day 8: अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन अभिनीत फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने गुरुवार को 120 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हो पाई है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने 8वें दिन कितना कलेक्शन किया है.
अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने 8वें दिन मचाया धमाल
थाला अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. तमिल फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से यह बॉक्स ऑफिस पर उतार-चढ़ाव देख रही है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 'गुड बैड अग्ली' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि फिल्म अब 120 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए काफी स्ट्रगल कर रही है.
बॉक्स ऑफिस पर 118.85 करोड़ रुपये कमाए
'गुड बैड अग्ली' की कमाई में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहे है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार 'गुड बैड अग्ली' गुरुवार को सभी भाषाओं में केवल 5 करोड़ रुपये ही कमा पाई. खैर यह वास्तव में इसके नंबरों में बड़ी गिरावट है, क्योंकि फिल्म में मजबूत स्टार वैल्यू है. 8वें दिन के नंबरों के साथ, गुड बैड अग्ली ने बॉक्स ऑफिस पर 118.85 करोड़ रुपये कमाए.
120 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में हुई फेल
अफसोस की बात यह है कि अजित कुमार अभिनीत यह फिल्म 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हो पाई है. फिल्म के तमिल वर्जन में 22 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी. 'गुड बैड अग्ली' ने अपने पहले दिन 29.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. हालांकि दूसरे दिन से ही यह संख्या कम होने लगी. सोमवार को फिल्म किसी तरह बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही.
आदिक रविचंद्रन ने किया है निर्देशन
इसमें अर्जुन दास, सुनील, कार्तिकेय देव, राहुल देव, प्रिया प्रकाश वारियर, प्रभु, प्रसन्ना नजर आ रहे हैं. 'गुड बैड अग्ली' का म्यूजिक इलैयाराजा ने तैयार किया है.