Good Bad Ugly Box Office Collection Day 7: अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने 10 अप्रैल को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. फिल्म के दैनिक कलेक्शन में पूरे हफ्ते कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिले और इसने देशभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'गुड बैड अग्ली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन-दर-दिन सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने सातवें दिन 5 करोड़ रुपये कमाए और भारत में केवल सात दिनों में कुल 112.62 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह 2025 की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है.
लगातार दमदार कमाई कर रही अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली'
इसने सोमवार को 15 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की, मंगलवार को 7 करोड़ रुपये पर आ गई और बुधवार को 21.92 प्रतिशत की कुल ऑक्यूपेंसी के साथ 4.32 करोड़ रुपये कमाए. इस उतार-चढ़ाव के बावजूद फिल्म की कुल कमाई एक बड़ी सफलता का संकेत देती है. ग्लोबली यह फिल्म ड्रैगन और विदमुयार्ची जैसी हालिया हिट फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 200 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच रही है. 'गुड बैड अग्ली' में अजित कुमार, त्रिशा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, कार्तिकेय देव, प्रिया प्रकाश वारियर, प्रभु, प्रसन्ना और अन्य सहित कई स्टार कलाकार हैं.
जानें 7वें दिन का कलेक्शन
हालांकि फिल्म को दर्शकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म रिलीज होने के बाद कानूनी पचड़े में भी फंस गई थी. दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा ने निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी अनुमति के बिना फिल्म में उनके गाने इस्तेमाल किए गए हैं.
5 करोड़ रुपये की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 5 करोड़ रुपये कमाए. 6वें दिन से ही फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट में आ गई. अब आने वाले दिनों में अजित कुमार की फिल्म 200 करोड़ का आकंड़ा पार करने वाली है.