menu-icon
India Daily

Good Bad Ugly Box Office: अजित कुमार की फिल्म के लिए अच्छा नहीं रहा मंगल! जानें 'गुड बैड अग्ली' की छठे दिन की कमाई

अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को हफ्ते के दिनों में गिरावट का सामना करना पड़ा क्योंकि मंगलवार को इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई, जो 6.50 करोड़ रुपये थी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Good Bad Ugly box office collection day 6
Courtesy: social media

Good Bad Ugly Box Office Collection Day 6: रिलीज के महज पांच दिनों के अंदर 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के बाद अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने मंगलवार को अपने कलेक्शन में भारी गिरावट देखी है. सैकनिल्क के मुताबिक मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में 32 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई और यह 6.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई. इससे फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 107.80 करोड़ रुपये हो गया है.

अजित कुमार की फिल्म के लिए अच्छा नहीं रहा मंगल! 

​​फिल्म ने गुरुवार को 29.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. हालांकि शुक्रवार को इसके कलेक्शन में 48 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 15 करोड़ रुपये ही कमा पाई, लेकिन वीकेंड पर इसने वापसी की और इसके कलेक्शन में 31 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. इसने शनिवार और रविवार को करीब 19.75 करोड़ रुपये और 22.3 करोड़ रुपये कमाए. सप्ताह के दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में गिरावट जारी रही और सोमवार को भी फिल्म की कमाई में 32 प्रतिशत की गिरावट आई और फिल्म की कमाई 15 करोड़ रुपये रही. इसके बाद मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में गिरावट आई.

अजित कुमार की एक्शन से भरपूर फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने अपना शानदार परफॉर्म करना जारी रखा है, जिसने 6वें दिन 6.50 करोड़ रुपये कमाए और अब इसकी कुल कमाई 107.80 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर स्थिर पकड़ बना ली है, सुपरस्टार के दमदार अभिनय और हाई-ऑक्टेन ड्रामा को लेकर फैंस अभी भी दीवाने हैं.

जानें 'गुड बैड अग्ली' की छठे दिन की कमाई

सोमवार तक 'गुड बैड अग्ली' ने ग्लोबली 171.5 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसमें भारत से 101.3 करोड़ रुपये और विदेशी बाजारों से 52.15 करोड़ रुपये शामिल थे. फिल्म ने तमिल से 96.6 करोड़ रुपये और तेलुगु भाषा सर्किट से 4.7 करोड़ रुपये कमाए.
आदि रविचंद्रन द्वारा निर्देशित 'गुड बैड अग्ली' में अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में हैं. साथ ही अर्जुन दास, राहुल देव, योगी बाबू, प्रिया प्रकाश वारियर, जैकी श्रॉफ और सयाजी शिंदे भी फिल्म में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल को लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज हुई थी, जिसे सुबास्करन अलीराजा ने सपोर्ट दिया था.'गुड बैड अग्ली' अजित की पिछली रिलीज़ विदामुयार्ची के ठीक बाद आई है, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया था.