menu-icon
India Daily

Good Bad Ugly Collection Day 5: अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने 5वें दिन किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, छापे इतने नोट

अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई थी. 5वें दिन गुड बैड अग्ली ने टिकट खिड़की पर 15 करोड़ रुपये कमाए. दोपहर के शो में सबसे ज़्यादा 63.85 प्रतिशत दर्शक आए, जबकि शाम के शो में 59.41 प्रतिशत दर्शक आए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Good Bad Ugly Collection Day 5:
Courtesy: social media

Good Bad Ugly Collection Day 5: अजित कुमार की एक्शन ड्रामा फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को आदिक रविचंद्रन ने निर्देशित किया है. इस फिल्म ने 10 अप्रैल को रिलीज होने के बाद से सिर्फ़ पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने अपने पांचवें दिन 15 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 101.30 करोड़ रुपये हो गई है. 

अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने 5वें दिन किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने अपने पहले सोमवार को 15 करोड़ रुपये कमाए, जिससे भारत में इसकी कुल कमाई 101.30 करोड़ रुपये हो गई है. ग्लोबली भी अजित की यह फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है. अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई थी. 5वें दिन गुड बैड अग्ली ने टिकट खिड़की पर 15 करोड़ रुपये कमाए. दोपहर के शो में सबसे ज़्यादा 63.85 प्रतिशत दर्शक आए, जबकि शाम के शो में 59.41 प्रतिशत दर्शक आए.

इस बीच रात के शो में 51.59 प्रतिशत दर्शक आए और सुबह के शो में सबसे कम 37.12 प्रतिशत दर्शक आए. आदि रविचंद्रन द्वारा निर्देशित 'गुड बैड अग्ली' में त्रिशा कृष्णन भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म अजीत कुमार के साथ उनकी छठी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने जी, किरीदम, मनकथा, येन्नई अरिंदल और विदामुयार्ची जैसी फिल्मों में काम किया है.

फिल्म में ये स्टार्स भी आ रहे हैं नजर

इसके अलावा शाइन टॉम चाको, प्रभु, प्रसन्ना, रघु राम, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव और योगी बाबू सहायक फिल्म में नजर आ रहे हैं. 'गुड बैड अग्ली' की रिलीज से पहले रोडीज़ स्टार रघु राम ने अजित कुमार के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया. बातचीत में अभिनेता ने कहा 'जब मुझे एहसास हुआ कि वह अपनी रेसिंग कार खुद चला रहे हैं, तो मैं उनसे थोड़ा इंप्रेस होने लगा. यह ऐसा है जैसे ब्रूस वेन इतने अमीर हैं कि वह बैटमैन बनने के लिए किसी को भी रख सकते हैं, लेकिन वह खुद बैटमैन बनना चुनते हैं.'