अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' का दमदार कलेक्शन, 100 करोड़ का आंकड़ा छूने से रह गई बस इतनी दूर
अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में देशभर में 84.46 करोड़ी रुपए की कमाई कर ली है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अपने चौथे दिन कितना कलेक्शन कर लिया है.

Good Bad Ugly Box Office Collection Day 4: अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर रही है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अपने चौथे दिन कितना कलेक्शन कर लिया है. 'गुड बैड अग्ली' फिल्म को आदिक रविचंद्रन ने निर्देशित किया है. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म में अजित के साथ त्रिशा कृष्णन भी हैं और इसने अपने शुरुआती हफ्ते में काफी दमदार कलेक्शन किया है.
अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' का दमदार कलेक्शन
अजित कुमार की तमिल फिल्म 'गुड बैड अग्ली' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 20.50 करोड़ रुपये कमाए. अब फिल्म का कुल कलेक्शन 80 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
100 करोड़ के आंकड़े से रह गई इंचभर दूर
वास्तव में यह फिल्म अब 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है, जिसने 'माधा गढ़ा राजा' और 'वीरा धीरा सूरन' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि फिल्म अभी भी 'विदमुयार्ची' और 'प्रदीप रंगनाथन' की हिट ड्रैगन से पीछे है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ रही है. इस फिल्म की कहानी और एक्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा है. अब देखना होगा कि फिल्म आगे कैसी कमाई कर पाती है.
Also Read
- SRK Luxury Mansion on Rent: शाहरुख खान के आलीशान बंगले में रहने का बेहतरीन मौका, एक रात के चुकाने होंगे पर बस इतने रुपए
- Jaat Collection Day 4: रविवार को 'जाट' ने लगाई लंबी छलांग, पहले वीकेंड में डबल डिजिट में की कमाई, जानें चौथे दिन का कलेक्शन
- Apoorva Mukhija Controversy: कौन अपूर्वा मखीजा पर कर रहा है काला जादू? बेस्टफ्रेंड रिदा थराना को लेकर 'द रिबेल किड' ने किया ये दावा