कब रिलीज होगी गोलमाल 5? इन कलाकारों के साथ काम करना चाहते हैं श्रेयस तलपड़े
गोलमाल फ्रैंचाइजी के साथ एक्टर श्रेयस तलपड़े ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक्टर ने अब गोलमाल 5 को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की है और कहा है कि वह इसके मूल कलाकारों के साथ काम करने के लिए 'बेताब' हैं.
Shreyas Talpade: भारतीय एक्टर श्रेयस तलपड़े अपने अभिनय से दर्शकों को कई बार हंसा चुके हैं. खासकर, गोलमाल फ्रैंचाइजी के साथ उनकी पहचान जुड़ी हुई है, जो रोहित शेट्टी की शानदार कॉमेडी फिल्मों का हिस्सा है. फिल्म की पहली किस्त की सक्सेस के बाद, श्रेयस ने गोलमाल रिटर्न्स में भी अहम किरदार निभाया था और तब से वह इस फ्रैंचाइजी का अहम हिस्सा बन गए हैं. अब, उन्होंने गोलमाल 5 को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की है और कहा है कि वह इसके मूल कलाकारों के साथ काम करने के लिए 'बेताब' हैं.
गोलमाल 5 का इंतजार
श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा हाल ही में एक इंटरव्यू में दिखाई दिए, जहां दोनों ने अपनी फिल्मों और आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की. इस दौरान श्रेयस ने गोलमाल फ्रैंचाइजी के बारे में खुलकर विचार साझा किए. वह गोलमाल 5 के बारे में भी उत्साहित दिखे और कहा, 'वास्तव में, हम गोलमाल 5 के बनने का इंतजार कर रहे हैं और हम लोग सब वापस साथ में काम करें.' इस पर उनका कहना था कि जब भी गोलमाल की टीम एक साथ आती है, तो यह एक शानदार अनुभव होता है.
गोलमाल फ्रैंचाइजी के सेट की यादें
श्रेयस तलपड़े ने गोलमाल फ्रैंचाइजी के सेट की अपनी यादें साझा करते हुए बताया कि जब भी वह अजय देवगन, करीना कपूर खान, अरशद वारसी, तुषार कपूर, शरमन जोशी, और कुणाल खेमू जैसे सितारों के साथ शूट करते हैं, तो यह पूरी तरह से एक पार्टी जैसा माहौल बन जाता है. उन्होंने कहा, 'जब हम गोलमाल की टीम के साथ होते हैं, तो यह एक पेड वेकेशन जैसा अनुभव होता है.'
श्रेयस ने गोलमाल अगेन की शूटिंग के दौरान बिताए गए समय को याद करते हुए बताया कि वह उस दौरान बेहद खुश थे, क्योंकि सभी कलाकारों के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आता है. हालांकि, श्रेयस ने यह भी बताया कि उन्हें थोड़ा दुख हुआ था, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान यह समय बहुत अच्छा बीता था और वह चाहते थे कि यह अनुभव और भी लंबा चले.
गोलमाल 5 के लिए उत्साह
श्रेयस ने गोलमाल 5 को लेकर कहा, 'हर गोलमाल के साथ अनुभव शानदार रहा है और हम सब इसके अगले हिस्से का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.' उनका मानना है कि जब भी गोलमाल 5 बनेगा, तो वह पूरी टीम के साथ फिर से काम करने का इंतजार कर रहे हैं. एक्टर ने इस विचार को सकारात्मक तरीके से खत्म करते हुए कहा, 'तो देखते हैं कि ऐसा कब होता है.'