लड़कियां राजेश खन्ना पर इस कदर फिदा थीं कि अपने शरीर के अलग-अलग अंगों पर...: फरीदा जलाल

फरीदा जलाल ने उस दौर को याद किया जब लड़कियां राजेश खन्ना के पैरों में गिर जाया करती थीं और अपनी बाजू पर उनके ऑटोग्राफ मांगा करती थीं. उन्होंने कहा कि यह सब देखकर उन्हें भद्दा लगता था.

still from Aradhana
India Daily Live

राजेश खन्ना को भारत का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. राजेश खन्ना की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती थी. लड़कियां तो उनकी इस कदर दीवानी थीं कि उनकी गाड़ी जहां से गुजर जाया करती थी, लड़कियां उसकी धूल से अपनी मांग भर लिया करती थीं. लड़कियों का यह पागलपन एक्ट्रेस फरीदा जलाल को बिल्कुल भी पसंद नहीं था.फरीदा जलाल और राजेश खन्ना ने फिल्म अराधना में एक दूसरे के साथ काम किया था. इस फिल्म में शर्मीला टैगोर भी मुख्य भूमिका में थीं. 

शरीर के अंगों पर ऑटोग्राफ मांगती थी लड़कियां

फरीदा जलाल बताती हैं कि लड़कियां राजेश खन्ना से अपने शरीर के अंगों पर ऑटोग्राफ मांगा करती थीं. फरीदा ने कहा कि लड़कियां राजेश खन्ना पर इस कदर फिदा थीं कि वो अपने शरीर के विभिन्न अंगों पर उनके ऑटोग्राफ मांगा करती थीं. उन्होंने कहा, 'लड़कियां लंबी-लंबी कतारों में खड़ी रहती थीं.' अशोक पंडित से बातचीत में फरीदा जलाल ने कहा, 'मैं उन लड़कियों को पीटना चाहती थी. उनमें आत्मसम्मान नाम की चीज नहीं थी.'

मैंने कभी उनके जैसा स्टारडम नहीं देखा

फरीदा जलाल ने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी भी उनके जैसा स्टारडम नहीं देखा. उन्होंने कहा कि जब वह केवल अराधना फिल्म के रिलीज होते ही 'द राजेश खन्ना' बन गए थे तो थोड़ा अहंकारी हो गए थे. फरीदा ने कहा कि मैं उन्हें ज्यादा भाव नहीं देती थी इसलिए वह मुझसे नाराज हो गए थे. मैं अपनी पुरानी दुनिया में थीं. वे इस बात से थोड़ा नाराज थे. वह इतने अहंकारी हो गए थे कि जब मैं रिहर्सल करती थी तो वो कहते थे कि कितनी रिहर्सल. मैं न्यूकमर थी तो शर्मीला जी मेरा समर्थन करती थीं.