Akaal Trailer Out: गिप्पी ग्रेवाल की मूवी 'अकाल' का शानदार ट्रेलर आउट, जानें कब रिलीज होगी सिख योद्धाओं पर बनी ये फिल्म
गिप्पी ग्रेवाल की मूवी 'अकाल' का शानदार ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल का लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि ये फिल्म सिख योद्धाओं पर बनी है.
social media
Akaal Trailer Out: गिप्पी ग्रेवाल की मूवी 'अकाल' का शानदार ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल का लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि ये फिल्म सिख योद्धाओं पर बनी है.
गिप्पी ग्रेवाल की मूवी 'अकाल' का शानदार ट्रेलर आउट
उस समय गिप्पी को महीने में 2800 रुपये मिलते थे लेकिन वह और ज़्यादा पैसे कमाना चाहते थे. होटल में काम करने के बाद गिप्पी ने 2-3 एल्बम बनाए, लेकिन यह उनके लिए फायदेमंद नहीं रहा. फिर उन्होंने रवनीत कौर से शादी कर ली थी. इसके बाद गिप्पी कनाडा शिफ्ट हो गए.
Also Read
- Nadaaniyan: नादानियां में इब्राहिम अली खान-खुशी कपूर की एक्टिंग का उड़ा मजाक, तो सपोर्ट में आए करण जौहर, दिया दो-टूक जवाब
- 'लापता लेडीज' के लिए रवि किशन को मिला पहला आईफा अवार्ड, इमोशनल हुए एक्टर, देखें वीडियो
- Anupamaa Upcoming: अनुज के हत्यारे को ढूंढ़ने जाएगी अनु, प्रेम-राही ने छोड़ा कोठारी का घर, अपकमिंग एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट