menu-icon
India Daily

Akaal Trailer Out: गिप्पी ग्रेवाल की मूवी 'अकाल' का शानदार ट्रेलर आउट, जानें कब रिलीज होगी सिख योद्धाओं पर बनी ये फिल्म

गिप्पी ग्रेवाल की मूवी 'अकाल' का शानदार ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल का लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि ये फिल्म सिख योद्धाओं पर बनी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Akaal Trailer Out
Courtesy: social media

Akaal Trailer Out: गिप्पी ग्रेवाल की मूवी 'अकाल' का शानदार ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल का लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि ये फिल्म सिख योद्धाओं पर बनी है. 

गिप्पी ग्रेवाल की मूवी 'अकाल' का शानदार ट्रेलर आउट

आपको बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल की यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म का शानदार ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें भूमिका तिवारी, गिप्पी ग्रेवाल, रवनीत कौर ग्रेवाल शामिल है. अकाल खास दिन बैसाखी पर रिलीज की जाएगी. अब हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया है.

सिख योद्धाओं पर बनी है यह फिल्म

बता दें कि फिल्म 'अकाल' गिप्पी ग्रेवाल द्वारा लिखित और निर्देशित है और इसमें निम्रत खैरा, गुरप्रीत घुग्गी, निकितिन धीर, मीता वशिष्ठ, शिंदा ग्रेवाल और अन्य जैसे दमदार कलाकार हैं. करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, भूमिका तिवारी, गिप्पी ग्रेवाल और रवनीत कौर ग्रेवाल है. 

गिप्पी ग्रेवाल की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. उनके गाने भी फैंस को खूब पसंद आते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके गाने ट्रेंड में रहते हैं. बताते चलें कि रुपिंदर सिंह ग्रेवाल के नाम से जन्मे गिप्पी ने पंचकूला में होटल मैनेजमेंट किया है और दिल्ली के एक होटल में अपनी पहली नौकरी की.

उस समय गिप्पी को महीने में 2800 रुपये मिलते थे लेकिन वह और ज़्यादा पैसे कमाना चाहते थे. होटल में काम करने के बाद गिप्पी ने 2-3 एल्बम बनाए, लेकिन यह उनके लिए फायदेमंद नहीं रहा. फिर उन्होंने रवनीत कौर से शादी कर ली थी. इसके बाद गिप्पी कनाडा शिफ्ट हो गए.