menu-icon
India Daily

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आईपीएस ऑफिसर बनकर शो में सवि की धमाकेदार एंट्री, सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में'आएगा महाट्विस्ट

भाविका शर्मा 'गुम है किसी के प्यार में' में वापस आ गई हैं. निर्माताओं ने अपकमिंग एपिसोड का एक टीजर जारी किया है जिसमें वह एक आईपीएस अधिकारी के रूप में नजर आ रही हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:
Courtesy: social media

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. टीवी सीरियल में कई बदलाव होने वाले हैं. कुछ महीने पहले ही शो में एक पीढ़ी की छलांग लगाई गई थी. भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

आईपीएस ऑफिसर बनकर शो में सवि की धमाकेदार एंट्री

उसके बाद हमने परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर के साथ नील, तेजस्विनी और रुतुराज के रूप में नई कहानी की शुरुआत देखी. यह एक लव ट्राइएंगल है, लेकिन कहानी को दर्शकों का प्यार नहीं मिल सका. मेकर्स नंबर्स वापस लाने के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिनों से सुनने में आ रहा है कि शो के लीड एक्टर्स को रिप्लेस किया जाएगा. बाद में पता चला कि सिर्फ वैभवी हंकारे ही शो छोड़ेंगी. वैभवी ने भी इस खबर की पुष्टि की है कि वो शो छोड़ रही हैं.

यह भी बताया जा रहा था कि भाविका शर्मा 'गुम है किसी के प्यार में' सवी के रूप में वापस आएंगी. उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनकी एंट्री से शो को अपनी टीआरपी वापस पाने में मदद मिलेगी. अब आखिरकार मेकर्स ने भाविका की एंट्री का टीजर शेयर किया है. वीडियो में हम एक कार दुर्घटना को दिखाते हैं.

जल्द ही भाविका एक आईपीएस अधिकारी के रूप में मामले की जांच करने के लिए प्रवेश करती है. वह तेजस्विनी की लाश देखकर टूट जाता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि भाविका का किरदार नील की ज़िंदगी में कैसे प्रवेश करेगा और कहानी में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे. भाविका को वापस पाकर प्रशंसक बेहद खुश हैं. इससे पहले निर्माताओं ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बताया गया था कि कैसे सवी हमेशा अपने पिता विराट की तरह एक आईपीएस अधिकारी बनना चाहती थी.