menu-icon
India Daily

एक बार फिर थिएटर में 'Gangs Of Wasseypur मचाएगी धूम, अनुराग कश्यप ने खुद बताई रिलीज डेट

Anurag Kashyap Film: साल 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म रिलीज हुई थी. लेकिन कुछ वजह से बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी. अब मेकर्स ने फिल्म को फिर से थिएटर में रिलीज करने का फैसला लिया है. इसकी अनाउंसमेंट फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने खुद इंस्टाग्राम पर की है. यह फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में फिर से दस्तक देने वाली है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gangs Of Wasseypur
Courtesy: Pinterest

Gangs Of Wasseypur: अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म शानदार फिल्मों में से एक है. फिल्म की स्टोरीलाइन और डायलॉग के हर कोई दीवाना है. कई लोग इस फिल्म को बार-बार देखना पसंद करते हैं. अब 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित पॉपुलर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सिनेमाघरों में फिर से दस्तक देने वाली है. 

ऐसे में जो लोग साल 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' थिएटर में देख नहीं पाए थे वो अब फिल्म का मजा सिनेमाघरों में ले सकेंगे. 30 अगस्त को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के दोनों पार्ट थिएटर में फिर से रिलीज किए जाएंगे. यह फिल्म 5 सितंबर तक सिनेमाघरों में देखने के लिए अवेलेबल रहेगी. इसकी जानकारी खुद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, "तीन दिन में गैंग वापस आ जाएगी"

2012 में हुई थी रिलीज

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म बदले की कहानी पर आधारित है. पहली बार 22 जून 2012 को थिएटर में रिलीज हुई थी. इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट 8 अगस्त, 2012 को रिलीज किया था. बस पांच दिन तक सिनेमाघरों में यह फिल्म चली थी. फिल्म के सॉन्ग राइटर वरुण ग्रोवर ने अपने एक्स हैंडल जानकारी देते हुए बताया कि 'एक था टाइगर' के वजह से ऐसा हुआ था. अब उन्हें उम्मीद हैं कि इस बार फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग जाएंगे. 

फिल्म के स्टारकास्ट

अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, जयदीप अहलावत और पीयूष मिश्रा जैसे कई कलाकारों ने काम किया है. क्रिटिक्स को यह फिल्म काफी पसंद आई थी. अनुराग कश्यप और जीशान कादरी ने यह फिल्म की कहानी लिखी है.