Game Changer Trailer: साउथ सुपरस्टार राम चरण के फैन्स के लिए खुशखबरी! उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. गुरुवार को मेकर्स ने इस धमाकेदार ट्रेलर को लॉन्च किया, जिसमें राम चरण का एक्शन अवतार दर्शकों को प्रभावित कर रहा है. इससे पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने भी जबरदस्त चर्चा बटोरी थी, लेकिन ट्रेलर में दिखाए गए डबल रोल और पावरफुल डायलॉग्स ने उत्साह को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.
‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर में राम चरण दो अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं. एक ओर वह एक नेता का रोल निभाते दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरी ओर एक आईएएस ऑफिसर के रूप में दिखाई देते हैं. दोनों किरदारों में उनकी पर्सनालिटी और एक्शन सीक्वेंस ने ट्रेलर को बेहद खास बना दिया है.
कियारा आडवाणी भी ट्रेलर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं. हालांकि, उनके किरदार को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, जिससे फिल्म के प्रति जिज्ञासा और बढ़ गई है.
फिल्म को डायरेक्ट किया है मशहूर फिल्ममेकर एस. शंकर ने, जो अपनी विजुअल ट्रीट और दमदार कहानियों के लिए जाने जाते हैं. वहीं, प्रोड्यूसर दिल राजू ने फिल्म को भव्यता का स्पर्श दिया है. पहले इसे दिसंबर 2024 में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
बता दें की राम चरण लगभग तीन साल के लंबे समय के बाद किसी फिल्म में नजर आएंगे. उनकी आखिरी फिल्म, ब्लॉकबस्टर ‘RRR’, 2022 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह फिल्म ‘अचार्य’ में दिखे, जहां उनके पिता चिरंजीवी लीड रोल में थे. इस बार ‘गेम चेंजर’ से राम चरण को लेकर दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं.
कियारा आडवाणी, जो आखिरी बार 2023 में ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आई थीं, लंबे समय बाद साउथ सिनेमा में काम कर रही हैं. कियारा और राम चरण की जोड़ी इससे पहले 2019 की फिल्म ‘विनया विधेय राम’ में दिखी थी. ट्रेलर में कियारा की झलक ने उनके किरदार को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है.
‘गेम चेंजर’ को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है. शानदार एक्शन के साथ यह फिल्म 2025 की मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक है. देखना दिलचस्प होगा कि राम चरण और कियारा की जोड़ी इस बार दर्शकों पर कैसा जादू चलाती है.