Game Changer Box Office Collection Day 8: गेम चेंजर के लिए बजट निकालना भी हुआ मुश्किल, फिल्म ने आठवें दिन किया इतना कलेक्शन
राम चरण, कियारा आडवाणी-गेम चेंजर इस साल की पहली बड़ी रिलीज़ में से एक है और दर्शकों की बड़ी उम्मीदों के साथ आई थी. हालांकि फिल्म को उस हिसाब से रिस्पॉन्स नहीं मिला है जितना इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी.
Game Changer Box Office Collection Day 8: राम चरण, कियारा आडवाणी-गेम चेंजर इस साल की पहली बड़ी रिलीज़ में से एक है और दर्शकों की बड़ी उम्मीदों के साथ आई थी. हालांकि फिल्म को उस हिसाब से रिस्पॉन्स नहीं मिला है जितना इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी. गेम चेंजर का निर्देशन शंकर ने किया है. गेम चेंजर ने पहले दिन 51 करोड़ की ओपनिंग ली. लेकिन उसके बाद हर दिन फिल्म की कमाई घटती चली गई.
गेम चेंजर के लिए बजट निकालना भी हुआ मुश्किल
फिल्म के लिए अपना बजट भी निकालना मुश्किल हो गया है. फिल्म ने आठवें दिन 1.53 करोड़ की कमाई है. वैसे तो गेम चेंजर ने अब बॉक्स ऑफिस पर अपना 110 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन फिल्म अपने बजट के आधे भी अभी तक वसूल नहीं कर पाई है. बता दें कि फिल्म ने बुधवार को 5.55 करोड़ कमाए, जो अब तक की फिल्म का सबसे कम है. फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन मामूली बढ़त देखी थी, जिसने 10 करोड़ नेट कमाए थे.
फिल्म ने आठवें दिन किया इतना कलेक्शन
गेम चेंजर ने अपने पहले दिन 51 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन दूसरे दिन 21.6 करोड़ रुपये की कमाई के साथ कलेक्शन में गिरावट देखी गई. तीसरे दिन का कलेक्शन 15.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि चौथे दिन नेट 7.65 करोड़ रुपये रहा. फिल्म ने अपने वीकडेज में तेज गिरावट देखी और अभी तक उबर नहीं पाई है. गेम चेंजर को कई रिलीज फिल्मों से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. गेम चेंजर का निर्देशन शंकर ने किया है और इसमें राम चरण, कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हुई है.
बता दें कि डायरेक्टर एस शंकर ने इससे पहले रोबोट और नायक जैसी फिल्मों को भी बनाया है. एस शंकर की पिछली फिल्म इंडियन 2 कुछ खास नहीं चल पाई थी. इंडियन 2 के बाद अब उन्होंने कियारा आडवाणी और राम चरण के साथ काम किया है. इस फिल्म में राम चरण डबल रोल में दिखाई दे रहे है.