menu-icon
India Daily

Game Changer Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस राम चरण की 'गेम चेंजर' का टांडव, 5वें दिन की इतनी कमाई

‘गेम चेंजर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ते हुए साल की शुरुआत धमाकेदार की है. हालांकि विवाद और आलोचनाओं के बावजूद, फिल्म की कमाई दर्शाती है कि यह दर्शकों के बीच हिट है. आगामी दिनों में इसके आंकड़े और भी रोचक हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Game Changer
Courtesy: Social Media

Game Changer Box Office Collection Day 5: राम चरण और कियारा आडवाणी की हालिया रिलीज फिल्म 'गेम चेंजर' ने 2025 की शुरुआत में धमाकेदार प्रदर्शन किया. यह राजनीतिक ड्रामा, जिसका इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे, सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में भारत में सभी भाषाओं में ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने रिलीज के 5वें दिन ₹10.19 करोड़ का कलेक्शन किया. इसमें तेलुगु से ₹6.3 करोड़, तमिल से ₹0.95 करोड़ और हिंदी से ₹2.94 करोड़ का योगदान शामिल है. कुल मिलाकर अब तक फिल्म ने ₹106.34 करोड़ की कमाई कर ली है.

‘गेम चेंजर’ का भारत में शुद्ध कलेक्शन

  • पहला शुक्रवार (दिन 1): ₹51 करोड़
  • पहला शनिवार (दिन 2): ₹21.6 करोड़
  • पहला रविवार (दिन 3): ₹15.9 करोड़
  • पहला सोमवार (दिन 4): ₹7.65 करोड़
  • पहला मंगलवार (दिन 5): ₹10.19 करोड़
  • कुल: ₹106.34 करोड़

हालांकि, यह फिल्म के पहले दिन के शानदार प्रदर्शन (₹51 करोड़) से काफी कम है. लेकिन मंगलवार को हुई वृद्धि से यह साफ है कि फिल्म ने गति पकड़ ली है.

विवादों में फंसी राम चरण की 'गेम चेंजर'

फिल्म की सफलता के बीच विवादों ने भी इसे घेरा. ‘गेम चेंजर’ के मेकर्स पर आरोप लगा कि उन्होंने फिल्म की पहले दिन की कमाई को बढ़ा-चढ़ाकर बताया. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने ग्लोबल स्तर पर पहले दिन लगभग ₹80.1 करोड़ कमाए थे. लेकिन आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स ने ₹186 करोड़ की कमाई का दावा किया, जिसके चलते फिल्म को आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

फिल्म ने शुरुआती दिनों में मिले जूले रिएक्शन के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ मजबूत होती दिख रही है. बुधवार से वीकडेज़ के प्रदर्शन और वीकेंड की कमाई पर नजरें टिकी होंगी.