नई दिल्ली: गदर 2 (Gadar 2) की सफलता ऐतिहासिक रही. दर्शकों ने फिल्म को दिल खोलकर प्यार दिया. दूसरे हफ्ते में लगभग 135 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ गदर 2 ने जबरदस्त सफलता हासिल कर ली है. कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि ये फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 की कमाई को पार कर जाएगी और फिर केवल दो फिल्में जो नजर में रहेंगी, वे हैं बाहुबली 2 और पठान.
नेट कलेक्शन
आपको बता दें, गदर 2 ने दूसरे गुरुवार को 8.50 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की. 2 हफ्ते बाद इसने 415 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है. ये कलेक्शन हिंदी बेल्ट में ओएमजी 2 से प्रतिस्पर्धा के बावजूद आए हैं और निश्चित रूप से जेलर, जबकि भोला शंकर जैसी क्षेत्रीय फिल्में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. गदर 2 ने हिंदी इंडस्ट्री के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
फिल्म गदर 2
बता दें, लगभग 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी, सनी देओल अभिनीत ये फिल्म हर निवेशक के लिए बड़ी कमाई साबित होने वाली है. फिल्म की बात करें तो, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान
तारा सिंह (सनी देयोल) अपने बेटे चरणजीत (उत्कर्ष शर्मा) को घर वापस लाने के लिए पाकिस्तान लौटता है. अमीषा पटेल ने एक बार फिर से सकीना की भूमिका दोहराई है. ये फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है, जो 1947 के विभाजन पर आधारित है.
यह भी पढ़ें : National Film Awards 2023: आलिया भट्ट और कृति सेनन ने जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड, करीबी दोस्तों और फैंस ने दी बधाई