नई दिल्ली: सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन सोमवार को लगभग ₹40 करोड़ की कमाई की. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, गदर 2 में एक्टर उत्कर्ष शर्मा भी हैं. ये फिल्म पिछले हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
फिल्म की कमाई
आपको बता दें, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ₹40.1 करोड़, दूसरे दिन ₹43.08 करोड़ और तीसरे दिन ₹51.7 करोड़ की कमाई की. भारत में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन फिलहाल 173.88 करोड़ रुपये है.
गदर 2 की सक्सेस मीट
जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में गदर 2 की सफलता का जश्न मनाने के लिए मुंबई में एक पार्टी रखी गई थी. इसमें सनी, अमीषा पटेल, उत्कर्ष, सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा, उदित नारायण, मिथुन, पलक मुच्छल, राजकुमार संतोषी और सुभाष घई सहित अन्य लोग शामिल हुए थे. फिल्म की सफलता की खुशी पूरी टीम के चेहरे पर साफ नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें : Bigg Boss ott 2: विनर बनते ही एल्विश यादव ने दिया आलिया भट्ट को flying kiss, वीडियो देख यूजर्स बोले- राव साहब पिघल गए