Gadar 2: बॉबी देओल ने दी सनी देओल को बधाई, फैंस बोलें- राम भरत की जोड़ी...
Gadar 2: The Katha Continues: अपने भाई सनी के साथ एक खास तस्वीर शेयर करते हुए बॉबी देओल ने उनको फिल्म 'गदर 2' के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

नई दिल्ली: सनी देओल (Sunny Deol) अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की रिलीज को लेकर तैयार हैं, जिसमें उनके साथ अमीषा पटेल लीड रोल में हैं. दर्शक फिल्म में तारा सिंह और सकीना की एक्टिंग को देखने के लिए भूमिकाओं को दोहराते हुए सनी और अमीषा के जादू को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रिलीज से पहले ही काफी सराहना मिल रही है.
बॉबी देओल पोस्ट
जब सभी एक्टर को बधाई दे रहे हैं तो भला उनके छोटे भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) कैसे पीछे रहते? अपने भाई सनी के साथ एक खास तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने उनको शुभकामनाएं दी. भाई-भाई के प्यार को दिखाती इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस का काफी प्यार मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
जैसे ही बॉबी ने तस्वीर साझा की एक ने लिखा, 'ब्लॉकबस्टर ओपनिंग माशाल्लाह.' एक अन्य ने टिप्पणी की, 'बहुत प्यारा.' एक तीसरे प्रशंसक ने लिखा, 'दो प्यारे भाइयों के साथ कितना प्यारा बॉन्ड.' एक अन्य ने लिखा, 'वाह...ये अब तक की बेस्ट तस्वीर है...राम भरत की जोड़ी....'
गदर 2
जानकारी के लिए बता दें, गदर 2 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में अमीषा और सनी के अलावा उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, मनीष वाधवा, मीर सरवर, गौरव चोपड़ा, डॉली बिंद्रा जैसे एक्टर्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : Karan Johar: खुदको मूवी माफिया कहे जाने पर करण जौहर हुए भावुक, कही ये बात