Arav Chowdharry: मशहूर एक्टर आरव चौधरी, जो महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार के लिए जाने जाते हैं, अब सोनी सब के आगामी पौराणिक धारावाहिक 'वीर हनुमान' में भगवान हनुमान के पिता केसरी का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. इस किरदार के लिए उन्होंने तीन महीने में 10 किलो मांसपेशियां बढ़ाई और कड़ी मेहनत की. हालांकि, शूटिंग के दौरान उन्हें चोट भी लगी, लेकिन गनीमत रही कि वह गंभीर नहीं थी.
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में आरव चौधरी ने बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने तीन महीने पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. शो में केसरी को एक शक्तिशाली और प्रभावशाली वानर योद्धा के रूप में दिखाया जाएगा, जिसके लिए आरव को मजबूत और मांसल शरीर पाने की जरूरत थी. बातचीत में आरव कहते हैं,'मुझे केसरी के रूप में बड़े और ताकतवर दिखने के लिए 10 किलो मांसपेशियां बढ़ानी पड़ीं. यह आसान नहीं था, लेकिन मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार था.'
शो के निर्माताओं ने हाल ही में केसरी और अंजना की झलक साझा की, जिसमें आरव को सरसों और लाल रेशमी ड्रेप्स में देखा गया. उनके सिर पर एक विशाल मुकुट था, जो भारत के प्राचीन भूभागों से प्रेरित था. हालांकि, इस किरदार की सबसे बड़ी चुनौती पूरे दिन डेन्चर पहनना था. उन्होंने बताया, 'डेन्चर पहनने से बोलना मुश्किल हो जाता है और लार निगलने में भी परेशानी होती है. लेकिन किरदार को संजीदगी से निभाने के लिए यह जरूरी था.'
शूटिंग के दौरान आरव चौधरी चोटिल हो गए. उन्होंने बताया कि केसरी का लुक पाने के लिए उन्हें पूंछ पहननी पड़ती है, जिससे उन्हें कई बार असहज महसूस हुआ. उन्होंने सेट पर हुए एक हादसे को याद करते हुए कहा, 'एक सीन के दौरान मैं भगवान शिव की पूजा कर रहा था. जैसे ही मैंने मुड़ने की कोशिश की, मेरी पूंछ गलती से एक बड़े दीये से टकरा गई और वह सीधा मेरे पैर पर गिर गया. दीया गिरने से मेरी धोती फट गई और पैर पर खरोंच आ गई. शुक्र है कि दीया बुझ गया और कोई गंभीर चोट नहीं आई.'
इस शो को भगवान हनुमान के अन्य धारावाहिकों से अलग बताते हुए आरव चौधरी ने कहा, 'अगर आप प्रोमो देखेंगे, तो आपको महसूस होगा कि यह शो दृश्य रूप से बेहद भव्य और तकनीकी रूप से उन्नत है. इसमें वीएफएक्स का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह शो और भी प्रभावशाली बन गया है.' उन्होंने आगे बताया कि यह शो सिर्फ हनुमान जी के वीर गाथाओं पर आधारित नहीं होगा, बल्कि इसमें बाल हनुमान की कहानी और हनुमान जी के जन्म से पहले उनके माता-पिता केसरी और अंजना के जीवन को भी दिखाया जाएगा.