नई दिल्ली: नए साल में नेटफ्लिक्स ने अपने दर्शकों को काफी बेहतरीन फिल्मों के रूप में तोहफा दिया है. इसी में से एक 'फ़ूल मी वंस' सीरीज रिलीज की है. ये सीरीज हालन कोबन की किताब पर बेस्ड है. यह सीरीज काफी बेहतरीन है और इसे लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. आज हम आपको इस सीरीज के बारे में बताते हैं कि आखिर कैसी है ये सीरीज-
Also Read
शो की कहानी माया स्टर्न नाम (मिशेल कीगन) की एक ऐसी औरत की कहानी है, जिसकी बहन और पति दोनों को मार दिया गया है. फिल्म में बैक टू बैक किरदार आते रहते है जो आपको इंटरटेन करता है. इसमें एक मुख्य किरदार जो माया की जिंदगी से पूरी सीरीज के दौरान जुड़ा रहता है. ये किरदार कैप्टन सामी कियर्स (अदील अख्तर) का है जो पुलिस में हैं और कातिलों की गुत्थी को सुलझाता है.
ये कहानी 8 एपीसोड की है जो धीरे-धीरे सस्पेंस क्रिएट करता है जिसका जवाब तो किसी के पास नहीं है लेकिन सब उसको सुलझाने में लगे हुए है. इन सवाल- जवाब की खोज में और भी कई कत्ल होते हैं. पूरी सीरीज एक सस्पेंस थ्रिलर पर निर्भर करती है.
सीरीज की खास बात ये है कि इसके आखिरी तक आप नहीं समझ पाएंगे कि इसमें क्या होगा, सीरीज को देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा और आप हैरान रह जाएंगे कि आखिर कातिल कौन है. वहीं सीरीज के निगेटिव प्वाइंट की बात करें तो आप जब इस सीरीज को करेंगे तो आपको दूसरे से ही समझ आने लगेगा कि सीरीज में क्या दिक्कत है. शुरुआत के 3-4 एपिसोड आपको बोरिंग लगने लगेंगे लेकिन बाद में आपको इंट्रेस्ट आने लगेगा. सीरीज में इतनी घटना जोड़ दी कि लोग देखते वक्त कन्फ्यूज हो जाते हैं.