Sikandar Song Zohra Jabeen: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' का पहला गाना 'ज़ोहरा जबीन' को लिरिक्स कर दिया गया है. इस जोशीले और जश्न भरे गाने में सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना संगीतकार प्रीतम के गानों पर थिरकते नज़र आ रहे हैं.
'जोहरा जबीन' को नकाश अजीज और देव नेगी ने गाया है। इस गाने को समीर और दानिश साबरी ने लिखा है.गाने का वीडियो रिलीज़ होते ही, उत्साहित फैंस ने कमेंट बॉक्स में कमेंट्स की बाढ़ ला दी.
यूजर्स ने गाने पर की कमेंट्स की बरसात
एक यूजर ने लिखा, "शानदार गाना। भाईजान और रश्मिका बहुत अच्छी लग रही हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा "उनकी एक्टिंग। उनका लुक। उनका व्यक्तित्व। उनके भाव।" जबकि कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में आग और दिल वाले इमोजी पोस्ट किए.
Celebrate this Eid with Sikandar and his #ZohraJabeen! ♥️🌙
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) March 4, 2025
Song Out Now ✨https://t.co/Kjti53p5xe
#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @BeingSalmanKhan @iamRashmika @DOP_Tirru @ipritamofficial @TheFarahKhan @SameerAnjaan #DanishSabri @AzizNakash… pic.twitter.com/9c1TcR06K4
हाल ही में रिलीज हुआ था टीजर
बता दें हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने धमाकेदार टीजर रिलीज़ किया था. सिकंदर में सलमान को दमदार लेकिन करिश्माई अवतार में दिखाया जाएगा. इसे साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद और मुंबई में बड़े पैमाने पर की गई है.
सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिर आए एक साथ
इस फिल्म के जरिए सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिर एक साथ आए हैं, जो 'किक' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान आखिरी बार कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर 3' में दिखाई दिए थे. उनके पास सिद्धार्थ आनंद की 'टाइगर बनाम पठान' भी है, जिसमें वह एक बार फिर सुपरस्टार और करीबी दोस्त शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे.
#ZohraJabeen L O A D I N G in a Few Minutes 🔥🔥
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) March 4, 2025
Song Out Today at 4:05 PM 🔥#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @BeingSalmanKhan @iamRashmika @DOP_Tirru @ipritamofficial @TheFarahKhan @SameerAnjaan #DanishSabri @AzizNakash @DevNegiLive… pic.twitter.com/tZTEVydnOV