अब कहां है KBC का पहला करोड़पति? पैसे जीतकर कुछ ऐसे बना इस कंपनी का CEO

भारत के सबसे पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे अब JSW Foundation के CEO बन गए हैं. 2000 में 27 साल की उम्र में 1 करोड़ जीतने वाले हर्षवर्धन ने 2023 में JSW Foundation में सीईओ के तौर पर अपना नया सफर शुरू किया.

Social Media

KBC's First Ever Crorepati Winner: भारत के सबसे पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे  अब एक बड़े संगठन के CEO बन गए हैं. साल 2000 में इस शो के पहले सीजन में महज 27 साल की उम्र में हर्षवर्धन ने 1 करोड़ रुपए जीतकर इतिहास रच दिया था. आज 52 साल की उम्र में हर्षवर्धन नवाथे ने अपनी जिंदगी में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. 

2023 में हर्षवर्धन ने JSW Foundation के सीईओ के तौर पर अपना नया कदम बढ़ाया. JSW Foundation, JSW Group का सामाजिक विकास शाखा है और वह भारत भर में सामाजिक पहलों को देखते हैं. इससे पहले हर्षवर्धन इस संगठन में COO (Chief Operating Officer) के तौर पर काम कर रहे थे. 

महिंद्रा ग्रुप में कर चुके हैं काम

इससे पहले वह NatWest Group में Director और Head of Sustainable Banking Performance के तौर पर CSR और सस्टेनेबिलिटी से जुड़े कार्यों की दिशा तय कर रहे थे. उन्होंने Welspun Group में भी अहम पदों पर काम किया है और Mahindra Group में भी CSR कार्यक्रमों की प्रमुख भूमिका निभाई थी.

हर्षवर्धन ने क्या कहा?

2021 में इंटरव्यू से बातचीत करते हुए  हर्षवर्धन ने बताया कि केबीसी के बाद मुझे पहचान और वित्तीय सुरक्षा मिली. शो के बाद लोग मुझे अलग नजर से देखने लगे थे. वह मानते हैं कि एक समय बाद सारी प्रसिद्धि सामान्य हो जाती है और फिर जीवन की दिशा तय करना जरूरी होता है. हर्षवर्धन ने यह भी बताया कि शो के दौरान एक समय ऐसा था जब उनकी बिल्डिंग के बाहर लोग उनके ऑटोग्राफ लेने आते थे और उन्हें सुरक्षा की भी जरूरत पड़ी थी. 

'मैंने एक रॉक स्टार की जिंदगी...'

हर्षवर्धन का कहना है, 'मैंने एक रॉक स्टार की जिंदगी जिया था, लेकिन फिर धीरे-धीरे सब सामान्य हो गया.' आज हर्षवर्धन नवाथे एक सफल व्यक्ति बन चुके हैं, जिन्होंने कौन बनेगा करोड़पति से लेकर सामाजिक कार्यों तक अपनी यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया है.