menu-icon
India Daily

Fire Breaks At Dhanush Film Set: तमिलनाडु में धनुष की 'इडली कड़ाई' फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग

Fire Breaks At Dhanush Film Set: तमिलनाडु के अंदीपट्टी ब्लॉक के अनुप्पापट्टी गांव में शनिवार को इडली कड़ाई फिल्म के सेट पर आग लग गई. हालांकि, आग लगने से पहले अनुप्पापट्टी सेट पर इडली कड़ाई की शूटिंग पूरी हो चुकी थी. धनुष की डायरेक्टेड और सह-निर्मित तथा अभिनेता द्वारा अभिनीत यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Fire Breaks At Dhanush Film Set
Courtesy: Social Media

Fire Breaks At Dhanush Film Set: तमिलनाडु के थेनी जिले में अंदीपट्टी के पास अनूपपट्टी गांव में धनुष की आगामी तमिल फिल्म इडली कढ़ाई के सेट पर भीषण आग लगने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया. धनुष की डायरेक्टेड और सह-निर्मित इस फिल्म में वे खुद भी अभिनय कर रहे हैं. यह फिल्म 2025 के आखिर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन आग लगने की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद रिलीज डेट पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. सौभाग्य से, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन सेट पर शूटिंग को रोक दिया गया है.

इडली कढ़ाई का सेट एक सड़क के रूप में डिजाइन किया गया था, जिसमें दुकानें और घर शामिल थे. कुछ दिन पहले प्रोडक्शन को दूसरी लोकेशन पर शिफ्ट करने के बाद इस सेट को बरकरार रखा गया था. शूटिंग जल्द ही फिर से शुरू होने वाली थी, लेकिन अचानक लगी आग ने सभी योजनाओं पर पानी फेर दिया. 

धनुष के सेट पर लगी आग

तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैली, और सेट में इस्तेमाल की गई सामग्रियों ने इसे और भड़का दिया. आस पास के लोगों ने आग की लपटें देखकर तुरंत अंदीपट्टी अग्निशमन विभाग को सूचना दी. दमकलकर्मियों ने पुलिस की मदद से एक घंटे से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

अंदीपट्टी पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जानकारी में आग के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस और अग्निशमन विभाग इस बात की तहकीकात कर रहे हैं कि क्या यह हादसा तकनीकी खराबी, लापरवाही या किसी दूसरे वजह से आग फैल गई.

‘इडली कढ़ाई’ की कहानी

इडली कढ़ाई धनुष की बतौर डायरेक्टर चौथी फिल्म है, जो इससे पहले पा पांडी, रायन और नीलावुक्कु एनमेल एन्नाडी कोबाम जैसी फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म में नित्या मेनन अहम किरदार में हैं, जबकि अरुण विजय, राजकिरण और समुथिरकानी जैसे दिग्गज एक्टर भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन धनुष के साझा किए गए एक पोस्टर से पता चलता है कि उनका किरदार सिवानेसन इडली कढ़ाई नामक एक छोटे भोजनालय का मालिक है. यह फिल्म एक भावनात्मक और मनोरंजक कहानी होने का वादा करती है.