Mahakumbh 2025 Delhi Assembly Elections 2025

Nitin Desai सुसाइड केस ने लिया नया मोड़, 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Nitin Desai Suicide Case: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के सुसाइड केस में एक नया अपडेट सामने आया है. नितिन की पत्नी नेहा ने ECL फाइनेंस कंपनी और एडलवाईज ग्रुप के 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

नई दिल्ली: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के सुसाइड केस ने नया मोड़ ले लिया है. 4 अगस्त को नितिन की पत्नी नेहा ने लिखित शिकायत देकर ECL फाइनेंस कंपनी और एडलवाईज ग्रुप के अधिकारियों समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच कर रही खालापुर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है. पुलिस ने बताया की सेक्शन 306 और IPC 34 के तहत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

नेहा ने पुलिस को बताया कि ECL फायनेंस कंपनी और एडलवाइज ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा कर्ज वसूली को लेकर हो रहे मानसिक दबाव के चलते नितिन देसाई ने आत्महत्या की. पुलिस को मौके पर नितिन देसाई द्वारा सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए 11 ऑडियो क्लिप मिले हैं. इन क्लिप्स में आर्ट डायरेक्टर को परेशान कर रहे लोगों के नाम हैं.

कब की आत्महत्या?
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने 2 अगस्त की सुबह 4:30 बजे अचानक ही अपने स्टूडियो, एनडी फिल्म स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. नितिन की सुसाइड की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है. कहा जा रहा है कि नितिन आर्थिक रूप से परेशान थे, जिस वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा.

नितिन के फिल्म स्टूडियो से पुलिस के हाथ 11 रिकॉर्डिंग सुसाइड नोट क्लिप भी लगी है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. माना जा रहा है कि क्लिप में नितिन की खुदखुशी की वजह का पता लग सकता है. रिकॉर्डिंग में, ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक देसाई ने अपने एनडी स्टूडियो को उनसे दूर न करने का भी जिक्र किया है. उन्होंने ये भी मेंशन किया है कि उनका अंतिम संस्कार स्टूडियो नंबर 10 में किया जाए.

नितिन देसाई का अंतिम संस्कार

2 अगस्त को नितिन देसाई ने आत्महत्या की थी जिसके बाद उनका शरीर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिसमें ये साफ हो गया कि आर्ट डायरेक्टर ने फांसी लगाई है. अब आज यानी 4 अगस्त तो उनके फिल्म स्टूडियो में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें आमिर खान, आशुतोष गोविरकर से लेकर तमाम सेलेब्स शामिल हुए.